Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में शनिवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. यहां हवाएं चल रही है. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक कृष्ण मिश्रा ने कहा कि शुक्रवार 25 अप्रैल को 41 से 43 डिग्री के बीच तापमान था, आज पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान थोड़ा नीचे गया. हालांकि इससे पहले दिल्ली में शनिवार (26 अप्रैल) को पिछले तीन वर्ष में सबसे अधिक तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हालांकि उन्होंने कहा कि बारिश का किसी भी तरह का कोई अनुमान नहीं है. उन्होंने कहा कि हवा चलने की वजह से लोगों को राहत मिली और कल यानी 27 अप्रैल से आने वाले कुछ दिन 38 से 40 डिग्री के बीच तापमान रहेगा. यानी गर्मी तो सताएगी पर थोड़ी कम.
न्यूनतम तापमान में कमी
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 3.1 डिग्री कम है. सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 35 प्रतिशत था.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 252 के साथ हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.
राजस्थान में बारिशपश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई इलाकों में आंधी के साथ हल्की बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में अपराह्न बाद मेघ गर्जन व हल्की बारिश होने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वोत्तर के राज्यों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के साथ-साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बारिश का अनुमान है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी हल्की-हल्की हवाएं चल सकती है.