दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव पर सियासत तेज, AAP ने BJP और LG पर बोला हमला
Delhi Politics: दिल्ली में बारिश से जलभराव पर AAP ने BJP और LG पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. AAP का कहना है कि करोड़ों खर्च के बावजूद डिसिल्टिंग का काम नहीं हुआ और रिकॉर्ड गायब किए जा रहे हैं.

दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के बाद हो रहे जलभराव से न केवल आम जनता की परेशानी बढ़ गयी है, बल्कि इस कारण राजधानी का सियासी पारा भी चढ़ता नजर आ रहा है. सीवर और डिसिल्टिंग कार्यों पर करोड़ों रुपये खर्च के बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं. जिसे लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और रेखा सरकार पर हमलावर तेवर अपना रखा है.
एक ओर आम आदमी पार्टी बीजेपी और उपराज्यपाल पर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है, तो वहीं दिल्ली सरकार को अव्यवस्था और कुप्रबंधन का जिम्मेदार ठहरा रही है. वहीं, बारिश के बाद हुए हादसों और मौतों ने इस आरोप-प्रत्यारोप की जंग को और तेज कर दिया है.
Desilting में BJP सरकार और उनके अधिकारियों के भ्रष्टाचार के चलते जलभराव में जा रही है लोगों की जानें‼️
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) August 10, 2025
♦️ कल रक्षाबंधन के दिन भी दिल्ली जलभराव से जूझती रही, कई लोगों की मौत हुई। ढाई साल के मासूम की खुले सीवर में डूबकर जान चली गई।
♦️ Desilting में बीजेपी सरकार और उनके अधिकारियों… pic.twitter.com/s6IhTZxz1p
बारिश के बाद जलभराव से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार हो रही बारिश ने राजधानी की सड़कों को तालाब में बदल दिया है. राखी के दिन कई बहनें घंटों तक सड़कों पर फंसी रहीं, जबकि जलभराव और ढही दीवारों के कारण सात लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे, तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल थे. वहीं, एक दर्दनाक घटना में ढाई साल का बच्चा अपने घर से बाहर निकलते समय सीवर में गिर गया, जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई.
बीजेपी की डिसिल्टिंग दावे पर सवाल
भारद्वाज ने बीजेपी और उपराज्यपाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद डिसिल्टिंग का कोई ठोस असर जमीन पर नजर नहीं आ रहा. उन्होंने बताया कि पिछले साल से ही LG और तत्कालीन मुख्य सचिव नरेश कुमार को बार-बार पत्र लिखकर थर्ड पार्टी ऑडिट की मांग की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस संबंध में उन्होंने गृह मंत्रालय को भी शिकायत भेजी थी, लेकिन गृह मंत्रालय ने भी इस पर चुप्पी साधे रखा.
भारद्वाज का दावा दस्तावेज हो रहे गायब
आप नेता ने दावा किया कि, डिसिल्टिंग ऑडिट के निर्देशों पर कार्रवाई को लेकर जब उन्होंने RTI दाखिल की, तो मुख्य सचिव के दफ्तर से जवाब मिला कि उनके पास इस संबंध में कोई दस्तावेज नहीं है. यह साबित करता है कि सरकारी रिकॉर्ड को गायब किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार के सबूतों को मिटाने की कोशिश कर रही है और जनता के पैसे का हिसाब देने से बच रही है.
बीजेपी सांसद के निरीक्षण दौरे पर भारद्वाज ने कसा तंज
वहीं, भारद्वाज ने भारी जलभराव के अगले दिन बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के जलभराव निरीक्षण दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा, उन्हें एक घड़ी दे दीजिए, ताकि पता चल सके कि वे किस टाइम जोन में जी रहे हैं. जलभराव कल हुआ, बच्चे कल मरे और वे आज निरीक्षण करने निकले हैं. उन्होंने कहा कि निरीक्षण का सही समय बारिश के दौरान होता है, न कि तब जब पानी निकल चुका हो. बीजेपी नेताओं और दिल्ली सरकार का यह रवैया केवल दिखावा है. पिछली बार भी बारिश के बाद रेखा गुप्ता निरीक्षण करने गई थीं, जब पानी पहले ही निकल चुका था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















