Delhi Water Issue: दिल्ली में पानी संकट और फर्जी बिलों के दावों पर बीजेपी नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने बुधवार (2 अप्रैल) को विधानसभा में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जब तक बढ़े हुए बिलों के मामले में जांच नहीं हो जाती है तब तक दिल्ली में किसी भी घर का पानी का कनेक्शन नहीं कटेगा.

साथ ही प्रवेश वर्मा ने पिछली आप सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 10 साल तक सत्ता में रही आप सरकार ने जनता को डराने और धमकाने के लिए लाखों रुपये के फर्जी पानी के बिल भेजे थे. मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि 100 गज और 25 गज के मकानों में भी लाखों रुपये के बिल आ रहे थे, जो साफ तौर पर आप सरकार में प्रशासन की धांधली को दिखाता है.

'पानी कनेक्शन नहीं कटेगा'

साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने चुनाव से पहले जनता को गुमराह करने के लिए कहा था कि अगर वे सत्ता में आए तो सभी पानी के बिल माफ कर देंगे लेकिन इसके उलट, बीजेपी सरकार आने पर जनता को लाखों रुपये के बिल देने पड़ेंगे. यह कहकर आप सरकार ने लोगों में डर फैलाया था .

विधानसभा में प्रवेश वर्मा ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ चर्चा कर इस समस्या का समाधान जल्द निकाला जाएगा. साथ ही सर्विस चार्ज, पेनाल्टी और ब्याज को लेकर राहत देने पर उनका मंत्रालय विचार किया कर रहा है और जब तक इस मुद्दे का हल नहीं निकलता, किसी भी उपभोक्ता का पानी कनेक्शन नहीं काटा जाएगा.

जल मंत्रालय का विशेष अभियान शुरू होगा

दिल्ली सरकार में जल मंत्रालय प्रवेश वर्मा के पास है और उनके मुताबिक कई मीटर रीडर गलत रीडिंग डालकर लोगों को ऊंचे बिल भेज रहे थे, ऐसे में जनता को अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के जबरन सेटलमेंट में न जाएं, शिकायत दर्ज कराएं और भरोसा रखें कि उनका कनेक्शन नहीं कटेगा. 

प्रवेश वर्मा के मुताबिक दिल्ली में कई मीटर बिना पानी के भी चल रहे हैं, जिससे फर्जी बिल बन रहे थे. ऐसे में सरकार जल्द ही सभी खराब मीटरों को बदलने और सही रीडिंग सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष अभियान चलाएगी.

प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली के लोगों को पर्याप्त और साफ पानी उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. साथ ही, फर्जी बिलों से राहत देने के लिए जल्द ही एक बड़ी घोषणा की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हर्षिता ब्रेला हत्याकांड: दहेज के कारण हुई हत्या केस में आरोपी के माता-पिता को कोर्ट से झटका, कहा- 'शुरुआती जांच...'