Delhi News: दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में बीएसईएस (BSES) सब स्टेशन में मोबाइल टावर लगाए जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया है. दिल्ली वासियों ने यह प्रदर्शन टेलीकॉम कंपनी जियो नेटवर्क और पुलिस के खिलाफ किया है. इनका आरोप है कि रातोंरात यहां 5जी मोबाइल टावर लगा दिया गया जो कि नियमों का उल्लंघन है क्योंकि मोबाइल टावर रिहायसी इलाके से महज 20 मीटर दूर ही मौजूद है जबकि रिहायशी इलाके से 400 मीटर की दूरी पर मौजूद टावर ही लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं. 

Continues below advertisement

वसंत कुंज के ब्ल़ॉक सी-9 और सी-8 के रहवासियों का कहना है कि वे बीएसईएस के सब-स्टेशन पर रातोंरात मोबाइल टावर बनाए जाने से चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि इस टावर को स्थापित करने को लेकर न आरडब्ल्यूए और न ही स्थानीय निवासियों को कोई जानकारी दी गई थी और रात में चुपचाप इसे इंस्टॉल कर दिया गया. लोगों का आरोप है कि यह डीओटी के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है क्योंकि यह रिहायश से केवल 20 मीटर की दूरी पर है जबकि 400 मीटर से कम दूरी पर स्थित मोबाइल टावर लोगों के लिए सुरक्षित नहीं हैं. सी-9 और सी-8 का बड़ा हिस्सा मोबाइल टावर के 400 मीटर के दायरे में ही आता है.

एलजी से लेकर सीएम तक को लिखी गई है चिट्ठीप्रदर्शनरत लोगों ने कहा कि मोबाइल टावर से लोगों के स्वास्थ्य पर होने वाले नुकसान से सभी परिचित हैं. इससे कैंसर,फाइब्रोसिस, नपुंसकता, हृदय रोग और नींद संबंधी विकार और माइग्रेन जैसी समस्या हो सकती है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक और कमिश्नर को भी मेल करके इससे अवगत कराया है. उनका कहना है कि स्थानीय विधायक और सांसद उनके इलाके में आए थे लेकिन बाकी किसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

Continues below advertisement

ये भी पढ़ें- Delhi NCR News: 75 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दिया अल्टीमेटम, 6 अगस्त को होगी आर-पार की लड़ाई