DUSU Elections 2024: डीयू स्टूडेंट हैं और नहीं बना आइडेंटिटी कार्ड तो ऐसे भी कर सकते हैं वोटिंग
DUSU Elections 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय में 27 सितंबर को मतदान होगा. इस बार के चुनाव में कुल 21 प्रत्याशी हैं. मुख्य मुकाबला ABVP और NSUI के बीच है. जानें कब आएंगे नतीजे?
Delhi University Students Union Elections: दिल्ली विश्वविद्यालय में चुनाव का इंतज़ार खत्म हुआ. 27 सितंबर यानी कल मतदान होने जा रहा है. इस बार के चुनाव में कुल 21 प्रत्याशी मतदान में हैं. इसमें प्रेसिडेंट के लिए 8, वाइस प्रेसिडेंट के लिए 5, सेक्रेटरी के लिए 4 और ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए 4 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें मुख्य मुकाबला ABVP और NSUI के बीच बताया जा रहा है.
कल (27 सितंबर) सुबह 8:30 बजे से दोपहर के 1:30 बजे तक दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.
ABVP
बीजेपी की छात्र इकाई एबीवीपी की तरफ से ऋषभ चौधरी को अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह को उपाध्यक्ष, मित्रविंदा करनवाल को सचिव और अमन कपासिया को संयुक्त सचिव का उम्मीदवार बनाया गया है.
NSUI
कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI की तरफ से प्रेसिडेंट पद के लिए रौनक खत्री, वाइस प्रेसिंडेट पद के लिए यश नांदल, सेक्रेटरी पद के लिए नम्रता जेफ और ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए लोकेश चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है.
Left
वहीं बात करें दिल्ली विश्वविद्यालय में सजग लेफ्ट पार्टियों की तो इस बार AISA (ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन) और SFI (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) का गठबंधन हुआ है जिसमें दोनों पार्टियां दो दो सीटों पर चुनावी मैदान में एक साथ खड़ी हैं. प्रेसिंडेट पद के लिए AISA की सावी गुप्ता, वाइस प्रेसिंडेट पद के लिए भी AISA की आयुष मंडल को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं सेक्रेटरी पद के लिए SFI की अनामिका और ज्वाइंट सक्रेटरी पद के लिए SFI की स्नेहा अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया गया है.
DU के छात्र हैं तो ऐसे करें वोट -
जिन छात्रों के आईडी कार्ड नहीं बने हैं, उन्हें मतदान के लिए फीस की रसीद दिखानी होगी. सेकंड और थर्ड ईयर के छात्रों को मतदान के लिए आईडी कार्ड दिखाना होगा. उसके बगैर उन्हें वोट देने नहीं दिया जाएगा.
नतीजे -
DUSU वोट डाले जाने के बाद 28 सितंबर को वोटों की गिनती सुबह 9:30 बजे से शुरू की जाएगी. नतीजे 28 सितंबर को ही जारी कर दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: MCD स्टैंडिंग कमेटी: आज ही चुनाव कराने पर अड़ी BJP, आप ने भी पार्षदों को बुलाया