Delhi University To Soon Begin Freeze or Froze Facility for UG Students: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन (Delhi University UG Admissions 2022) लेने वाले छात्रों को जल्द ही ‘फ्रीज या फ्लोट’ (DU Freeze or Float Facility) सुविधा दी जाएगी. इसके तहत सीट आवंटित होने पर छात्रों को मिलने वाले कॉलेज का विकल्प स्वीकार करते हुए फ्रीज का विकल्प चुनना होगा या फिर फ्लोट का विकल्प देते हुए ये कहना होगा कि उन्हें इस कॉलेज में एडमिशन नहीं चाहिए. हाल ही में ये भी तय हुआ है कि अब दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी (CUET) के आधार पर होंगे.

जल्द शुरू होगी वेबसाइट -

डीयू एडमिनिस्ट्रेशन जल्द ही एडमिशंस को लेकर एक अलग वेबसाइट भी शुरू करेगा जिसमें दाखिलों से संबंधित सारी जानकारी दी होगी. इस वेबसाइट से छात्र एडमिशन से संबंधित सारी जानकारियां पा सकेंगे. बता दें कि पहले डीयू में कट-ऑफ मार्क्स के आधार पर एडमिशन होते थे जो अब सीयूईटी के आधार पर होंगे.

प्राथमिकता के आधार पर छात्र चुनेंगे कॉलेज –

परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर छात्रों की मेरिट लिस्ट बनेगी और लिस्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग होगी. इसी समय पर छात्रों को ‘फ्रीज या फ्लोट’ का ऑप्शन दिया जाएगा. छात्र अपनी प्राथमिकता के अनुसार कॉलेज चुन सकते हैं. काउंसलिंग के बाद उन्हें सीट आवंटित होगी. अगर वे अपनी सीट से संतुष्ट हैं तो पोर्टल पर फ्रीज ऑप्शन चुनेंगे वरना फ्लोट. फ्रीज चुनने के बाद उन्हें फीस का लिंक भेजा जाएगा. अभी इस बारे में ग्राउंड लेवल पर तैयारियां चल रही हैं पर डिटेल्ड इंस्ट्रक्शंस आने अभी बाकी हैं.

यह भी पढ़ें:

Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान में Senior Teacher के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 9760 पदों के लिए इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन 

UPSSSC ANM Recruitment 2022: महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के नौ हजार से अधिक पदों के लिए मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित, यहां देखें शेड्यूल