Delhi News: दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों (Delhi University Students) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पर मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस ने छात्रों के आरोप का खंडन किया है. छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय को पूरी तरह से खोलने की मांग थी और इसको लेकर परिसर में भूख हड़ताल के लिए जमा हो रहे थे, इस दौरान घटना घटी. हालांकि, पुलिस ने बल प्रयोग करने से इनकार करते हुए बताया कि 28 छात्रों को हिरासत में लिया गया है.

दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों से हिंसा

वामपंथी छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के सदस्यों और अन्य छात्र इकाइयां विश्वविद्यालय परिसर को खोलने की मांग पर दबाव बनाने के लिए दो दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘हम जब तीसरे दिन भूख हड़ताल के लिए इकट्ठा हो रहे थे तो दिल्ली पुलिस ने बर्बर हिंसा की. हमें पीटा गया और पिछले 48 घंटे से भूख हड़ताल पर हमारे साथी माणिक और आयुष को नहीं बख्शा गया. कई अन्य छात्रों को भी चोट लगी है.’’

पुलिस ने आरोप का किया खंडन

उत्तरी जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी 25 से 26 अक्टूबर तक दो दिनों से भूख हड़ताल कर रहे थे. ऐसी सूचना मिली थी 27 अक्टूबर को इस बारे में उनकी एक बैठक होने वाली है और  हड़ताल को ज्यादा मजबूत करने की योजना बैठक में बनाई जा रही है. स्थिति को भांपते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. उसके बाद आठ महिलाओं और 20 पुरुषों को कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए हिरासत में ले लिया गया और जल्द ही उन्हें छोड़ दिया जाएगा. दिल्ली पुलिस ने इस दौरान किसी तरह के बल प्रयोग से इनकार किया है.

Firecrackers Ban: बंगाल में पटाखों पर लगी रोक, दिवाली और छठ पर केवल 2 घंटे फोड़ सेकेंगे ग्रीन पटाखे

Rajasthan Police Order: राजस्थान पुलिस के इस आदेश से मचा हड़कंप, विरोध के बाद देनी पड़ी सफाई