Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी में लंबे समय से दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव (DUSU Election 2023) की इंतजार में बैठे छात्र नेताओं को बड़ी खुशखबरी तब मिली जब दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने इस साल छात्र संघ चुनाव कराने की घोषणा की. कोरोना महामारी की वजअ से दिल्ली विश्वविद्यालय में 3 साल बाद चुनाव हो रहें हैं. छात्र संघ चुनाव तारीख घोषित होने के साथ ही कैंपस में चुनावी सरगर्मी भी बढ़ गई है. छात्र नेताओं ने कमर कसते हुए संपर्क अभियान तेज कर दिया है. डीयू प्रशासन ने बताया है कि चुनाव के दौरान लिंगदोह कमेटी और सुप्रीम कोर्ट के सभी दिशा निर्देशों के मुताबिक DUSU का चुनाव कराया जाएगा. सभी को कमेटी की गाइडलाइन का पालन करना होगा. विश्वविद्यालय कैंपस में पूरी सख्ती के साथ चुनावी नियमों पर छात्र संगठनों को अमल करना होगा. चुनाव के लिए तारीख की अधिसूचना जारी होते ही आचार संहिता भी लागू हो गया है. 


22 सितंबर को पड़ेंगे वोट, 12 को नामांकन की अंतिम तिथि 


दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा DUSU चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जिसमें 12 सितंबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है. नामांकन पत्र दोपहर 3 बजे तक जमा किए जा सकते हैं. 13 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकता है. इसके अलावा, 13 सितंबर को ही शाम 5 बजे उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी होगी.  दिल्ली विश्वविद्यालय में दिनांक 22 सितंबर को दिन में चलने वाली कक्षाओं के सुबह 8 बजकर 30 मिनट से दोपहर  1 बजे तक वोट पड़ेंगे. शाम में चलने वाली कक्षाओं के दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजकर 30 मिनट तक वोट पड़ेंगे. इसके अलावा, अभी दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से मतगणना की तिथि और समय को घोषित नहीं किया गया है.


 छात्र संगठनों की सक्रियता बढ़ी  


दिल्ली विश्वविद्यालय में सन 2020, 2021 और 2022 में छात्र संघ चुनाव नहीं हुए थे. जिसके अनुसार अब 3 साल बाद कैंपस में चुनाव हो रहे हैं. इसको लेकर छात्र संगठनों NSUI , ABVP, AISA व अन्य ने भी अपनी सक्रियता को बढ़ा दिया है. जगह-जगह पोस्टर भी देखे जा रहे हैं इसके अलावा छात्रों से इन संगठनों ने संपर्क अभियान को भी तेज कर दिया है. छात्र संगठनों की चुनाव को लेकर बैठक शुरू हो चुकी है और कुछ ही समय में अलग-अलग पदों के लिए अपने संगठन की तरफ से उम्मीदवारों का भी ऐलान कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: India Today CVoter Survey: योगी-केजरीवाल में जनता का फेवरेट सीएम कौन? मूड आफ द नेशन में बड़ा खुलासा