Delhi University Admission 2022 New Rules: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने इस सत्र से एडमिशन नियमों में सख्ती अपनाने का फैसला किया है. डीयू में दाखिले (DU Admissions 2022) के लिए अब कैंडिडेट्स को एडमिशन के समय ही सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. अगर वे एक भी दस्तावेज जमा करने में असफल होते हैं तो उन्हें एडमिशन नहीं दिया जाएगा. बता दें कि पहले कैंडिडेट्स को ये छूट थी कि अगर दाखिले के समय वे कुछ डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं कर पाते हैं तो शपथपत्र भरके उन्हें बाद में जमा कर सकते थे. इस बार से यूनिवर्सिटी ने ये सुविधा खत्म कर दी है. यही नहीं अगर डॉक्यूमेंट्स अधूरे होंगे तब भी कैंडिडेट का एडमिशन अमान्य हो जाएगा.


इन डॉक्यूमेंट्स को कर लें तैयार –



  • कैंडिडेट को दसवीं का सर्टिफिकेट जमा करना होगा जिससे उसका नाम, माता-पिता का नाम और डेट ऑफ बर्थ प्रमाणित हो सके.

  • इस बार से लागू हुए सीयूईटी स्नातक का आवेदन फॉर्म लगाना होगा.

  • 12वीं का सर्टिफिकेट देना अनिवार्य है.

  • आरक्षित श्रेणी या किसी और खास वर्ग के तहत लिए जा रहे एडमिशन के लिए जाति प्रमाण-पत्र आदि में नाम सही होना चाहिए.

  • सभी सर्टिफिकेट केवल सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किए गए हों, ये भी जरूरी है.

  • ओबीसी के अंतर्गत आने वाली कास्ट, केंद्रीय सूची ncbc.nic.in में होनी चाहिए. ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर प्रमाणपत्र उम्मीदवार के नाम पर होना जरूरी है.

  • कैंडिडेट का आय प्रमाणपत्र 31 मार्च 2022 के बाद का बना हो ये जरूरी है.

  • ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट भी 31 मार्च 2022 के बाद का ही होना चाहिए और सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित भी होना चाहिए.

  • एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज, स्पोर्ट्स आदि का प्रमाणपत्र प्रासंगिक होना चाहिए.

  • उम्मीदवार और माता-पिता का नाम सभी प्रमाणपत्रों में सही होना चाहिए.

  • इसी प्रकार पीएच, सिख, ईसाई आदि किसी भी श्रेणी का होने पर उससे संबंधित सर्टिफिकेट जो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, जमा करना जरूरी है.


यह भी पढ़ें:


​Health Department Recruitment 2022: इस राज्य के स्वास्थ्य विभाग में होगी 1511 पद पर भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन 


Sainik School Bharti 2022: सैनिक स्कूल में शिक्षक सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए बचे हैं चंद दिन, जल्द करें आवेदन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI