Delhi News: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की एक छात्रा का उस युवक ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया, जिससे वह डेटिंग ऐप 'बम्बल' (Bumble) पर मिली थी. एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार (26 अक्टूबर) को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, लड़की से शिकायत मिली थी कि इसी साल 17 जनवरी को उसकी बम्बल ऐप पर एक युवक से बातचीत शुरू हुई थी. 

Continues below advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "18 अक्टूबर को, उसने उसे देर रात मिलने के लिए जोर दिया. देर होने के कारण उसने पहले तो इनकार कर दिया, लेकिन एक स्थानीय चाय की दुकान पर मिलने के लिए तैयार हो गई." अधिकारी ने कहा, "इसके बाद आरोपी उसे सुबह करीब तीन बजे दिल्ली के बसंत नगर स्थित अपने आवास पर ले गया और कथित तौर पर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया."

दोनों करते थे एक-दूसरे से बात

Continues below advertisement

दरअसल, डूयू की छात्रा एक युवक से बम्बल ऐप पर मिली थी. दोनों एक दूसरे से बात किया करते थे. दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई थी. अब लड़की ने उस युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. उसने पुलिस को शिकायत की है कि एक उसे बम्बल ऐप पर मिले युवक ने मिलने के लिए बुलाया. पुलिस के मुताबिक युवक देर रत मिलने के लिए बोला. वहीं रात ज्यादा होने के कारण लड़की ने पहले तो इंकार कर दिया.

गुलाबी बाग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

कुछ देर बात होने के बाद लड़की पास के ही एक स्थानीय चाय की दुकान पर मिलने के लिए तैयार हो गई. दोनों चाय की दुकान पर मिले. इसके बाद युवक करीब सुबह 3 बजे लड़की को बसंद नगर स्थित अपने आवास पर ले गया, जहां उसने लड़की के साथ जोर जबरदस्ती की. उसने लड़की के साथ जबरदस्ती शारीरिक संंबंध बनाए. गुलाबी बाग पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता आईपीसी की धारा 376 बलात्कार के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांज कर रही है. 

ये भी पढ़ें: Delhi Politics: बीजेपी का दावा- 'आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं ने तोड़े भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड'