Environmental Conference In Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के दौलत राम कॉलेज (Daulat Ram College) में 23 जनवरी को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक 'सृष्टि मंथन' पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन होगा. एसएफडी दिल्ली प्रांत के संयोजक अमन यादव (Aman Yadav) ने बताया कि जी-20 की टीम के साथ मिलकर सृष्टि मंथन में जोशीमठ, पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता और सरकार की नीतियों पर चर्चा परिचर्चा आयोजित किए जाएंगे. पर्यावरण सम्मेलन से पहले छात्र-छात्राओं ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय (JMI) सहित दिल्ली विश्वविद्यालय के अन्य कॉलेजों में पोस्टर विमोचन किया. 23 जनवरी को होने जा रहे सम्मेलन में 4 सत्र पर्यावरण से जुड़े विभिन्न विषयों पर होंगे.
पहले सत्र में विकासार्थ विद्यार्थियों के किए गए काम और आगामी योजनाओं पर चर्चा होगी. दूसरे सत्र में जी-20 पर आधारित सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. उसमें सरकार की पर्यावरण संबंधित नीतियों पर चर्चा की जाएगी. तीसरे सत्र के दौरान जोशीमठ में आई प्राकृतिक आपदा पर विस्तार से चर्चा होगी और अंतिम सत्र अन्य पर्यावरण संबंधित महत्वपूर्ण विषय पर केंद्रित रहेगा. एसएफडी दिल्ली प्रांत के संयोजक अमन यादव ने कहा कि एक स्वस्थ पर्यावरण स्वस्थ जीवन का आधार है.
विशिष्ट विद्वानों का भी प्राप्त होगा अनुभव
पर्यावरण की देखभाल और संरक्षण युवाओं की प्राथमिकता बननी चाहिए. इसके लिए विकासार्थ विद्यार्थी वर्षों से प्रयासरत रहा है. मार्गदर्शन के लिए हमें कुछ विशिष्ट विद्वानों का भी अनुभव प्राप्त होगा. छात्रों का कहना है कि सृष्टि मंथन सम्मेलन से प्रकृति संरक्षण विषय पर चर्चा और परिचर्चा से जागरूकता का संचार होगा. सृष्टि मंथन सम्मेलन स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट और जी-20 के तत्वाधान में हो रहा है. 23 जनवरी को होने वाले सृष्टि मंथन सम्मेलन का दिल्ली के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पोस्टर विमोचन किया गया. आपको बता दें कि उत्तराखंड के जोशीमठ में कई घरों में दरारें आ गई हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में 1500 स्कूल, ट्रेनिंग लेने गए 2000? बाकी 500 लोगों की यात्रा पर दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन ने उठाए सवाल