Delhi News: यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सभी स्कूलों को रविवार तक के लिए बंद करने का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा सरकारी दफ्तर के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. इसी बीच खबर आ रही है कि दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) और इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (Indraprastha University) की परीक्षाएं स्थगित कर दी दई हैं.


DU और IPU की परीक्षाएं स्थगित 
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने 14 से 16 जुलाई तक अपने सभी प्रैक्टिकल एग्जाम पोस्टपोन कर दिए हैं. इसके अलावा, 17 जुलाई से 19 जुलाई तक के सेमेस्टर एग्जाम भी आगे के लिए टाल दिए हैं. दूसरी ओर आईपी यूनिवर्सिटी (Indraprastha University) ने भी 14 से 16 जुलाई तक के अपने सभी एग्जाम कैंसिल कर दिए हैं. पूरे दिल्ली में इस वक्त बाढ़ की स्थिति बनी हुई. लोगों को जगह-जगह पर भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है.


यमुना जल स्तर 208.62 मीटर रिकॉर्ड किया गया
बता दें कि, पिछले कुछ घंटों में यमुना नदी के जलस्तर में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया है. दोपहर एक और दो बजे जलस्तर 208.62 मीटर रिकार्ड किया गया, तीन बजे भी यही स्तर पाया गया. यमुना का पानी अब दिल्ली के लाल किले तक पहुंच गया है. ड्रोन से ली गई तस्वीर में लाल किला और उसके आसपास का नजारा डराने वाला है.


तीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट किया गया बंद
यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली के तीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को बंद कर दिया गया है. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मुआयना करने पहुंचे थे. इस बीच आईटीओ से राजघाट की ओर जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें: Delhi Metro: बाढ़ जैसे हालात के बाद यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर Entry और Exit अगले आदेश तक बंद, पढ़ें डिटेल