स्वतंत्रता दिवस से महज चंद घंटे पहले, राजधानी दिल्ली में पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताने वाली फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है. मामला नवीन शाहदरा थाना इलाके का है, जहां के तिकोना पार्क के पास एक शख्स पर फायरिंग कर उसकी हत्या करने की कोशिश की गई.

इस वारदात को जहां अंजाम दिया गया, पुलिस क्वार्टर वहां से महज चंद मीटर की दूरी पर स्थित है. बावजूद इसके, बदमाशों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.

15 अगस्त से पहले गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका

शाहदरा डिस्ट्रिक्ट डीसीपी (IPS) प्रशांत गौतम ने बताया कि फायरिंग की यह घटना 14 और 15 अगस्त की दरमियानी रात, करीब 1:07 बजे की है. जिसकी सूचना पीसीआर कॉल से नवीन शाहदरा पुलिस को रात करीब पौने दो बजे मिली.

कॉलर रिदम शर्मा ने पुलिस को बताया कि आरोपी गौरव और सौरव नगर, जो कि सगे भाई हैं, ने उसके दोस्त अखिल पंवार को कॉल करके बुलाया और फिर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया और उसे इलाज के लिए मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया.

मामूली कहासुनी में गाली-गलौच बनी जानलेवा हमले का कारण

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी और पीड़ित के बीच मामूली विवाद और गाली-गलौज इस जानलेवा फायरिंग का कारण बनी. बताया जा रहा है कि अखिल, जो कि शाहदरा का घोषित बैड करैक्टर है, ने गौरव और सौरव के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था.

इसके बाद दोनों भाइयों ने गुस्से में हथियार निकालकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. अखिल को चार गोलियां लगी हैं, लेकिन फिलहाल वह खतरे से बाहर है. पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटकर फरार हुए दोनों आरोपी भाइयों की तलाश में लग गई है.