Pankaj Singh On Electric Bus: दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने कार्यभार संभालने के एक दिन बाद (शुक्रवार) को कहा कि अगले डेढ़ साल में शहर के सार्वजनिक परिवहन बस बेड़े में 11 हजार इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि दिल्ली परिवहन निगम के सीएनजी बसों के बेड़े में से 50 प्रतिशत को हटा दिया गया है. शेष बसों को भी अगले कुछ महीनों में सेवा से बाहर कर दिया जाएगा.
दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, ‘‘इलेक्ट्रिक बस आनी शुरू हो गई हैं. 1,500 इलेक्ट्रिक बसों का पहले ही दिल्ली की सड़कों पर परिचालन हो रहा है. अगले डेढ़ साल में सार्वजनिक परिवहन बस बेड़े में 11 हजार इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा.’’
दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने संवाददाताओं को आश्वासन दिया कि महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा जारी रहेगी. इसके बावजूद आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में काफी सुधार होगा. बता दें कि दिल्ली ई-बसों के संचालन पर अरविंद केजरीवाल सरकार ने भी जोर दिया था. यही वजह है कि दिल्ली में सबसे ज्यादा ई-बसें संचालित हैं. इतना ही नहीं, दिल्ली ई-वाहनों के मामले में नंबर वन पर है.
दिल्ली में सबसे ज्यादा हो रही ई-व्हीकल रजिस्टर
दिल्ली सरकार की कंपनी दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड के 78 लोकेशनों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं. दिल्ली में तकरीबन 2500 ऐसे चार्जिंग पॉइंट्स है, जहां पर हर इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज किया जा सकता है. यही वजह है कि आज देश में सबसे ज़्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां दिल्ली में रजिस्टर हो रही हैं.
कौन हैं पंकज सिंह?
बीजेपी नेता पंकज सिंह विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं. उन्हें रेखा गुप्ता सरकार में परिवहन मंत्री बनाया गया है. मंत्री पद का शपथ लेने के एक दिन बाद उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन सेवा में सुधार लाना बीजेपी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है.