Delhi Traffic Advisory on Muharram 2025: मुहर्रम के अवसर पर 6 जुलाई (रविवार) को दिल्ली में बड़े पैमाने पर ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे. इस धार्मिक आयोजन में हजारों लोग सड़कों पर उतरेंगे, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के साथ-साथ ट्रैफिक को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए भी विशेष योजना बनाई गई है.

यातायात को लेकर ट्रैफिक पुलिस की खास एडवाइजरीदिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस मौके पर एक विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन प्रमुख मार्गों की जानकारी दी गई है जहां से जुलूस गुजरेंगे. जनता से अपील की गई है कि 6 जुलाई को यात्रा से पहले ट्रैफिक प्लान जरूर देखें और उसी के अनुसार अपने सफर की योजना बनाएं.

मुख्य जुलूस पुरानी दिल्ली से कर्बला तक, कई मार्ग प्रभावितअतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) दिनेश कुमार गुप्ता के अनुसार, मुहर्रम का मुख्य ताजिया जुलूस पुरानी दिल्ली से कनॉट प्लेस होते हुए अरविंदो मार्ग के रास्ते कर्बला तक जाएगा. इसके अलावा राजधानी के अन्य इलाकों से भी छोटे-बड़े ताजिया जुलूस निकलेंगे, जिनके कारण कई मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा.

ट्रैफिक डायवर्जन और रास्तों की संभावित बंदी की चेतावनीट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, जिन सड़कों से जुलूस निकलेगा वहां कुछ जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा और कुछ मार्ग पूरी तरह से बंद रह सकते हैं. ऐसे में यदि आप ऑफिस या किसी जरूरी काम के लिए बाहर निकलने की सोच रहे हैं, तो यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर ही निकलें.

इन रास्तों पर पड़ेगा ताजिया के जुलूस का असरमुख्य ताजिया जुलूस चितली कब्र, चूड़ी वालान, मटिया महल, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार और हौज काजी से होकर गुजरेगा और उसी मार्ग से वापसी करेगा. एक अन्य जुलूस पुरानी पुलिस चौकी, अशोक बस्ती, कुतुब रोड, खारी बावली, लाल कुआं, हौज काजी, चावड़ी बाजार और जामा मस्जिद से निकलेगा. यह भी अपने मार्ग से लौटेगा.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानीदिल्ली पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है. भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से जुलूस की निगरानी की जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके.

जनता से सहयोग की अपील, यातायात नियमों का करें पालनपुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि ताजिया जुलूस वाले मार्गों से बचें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और यात्रा की योजना पहले से बनाएं, जिससे कि न केवल यातायात को सुचारु बनाए रखा जा सके साथ ही लोगों को भी असुविधा का सामना न करना पड़े.