Delhi Corona Cases Today: दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले रफ्तार पकड़ते जा रहे हैं. जहां कल करीब 400 मामले आए थे वहीं आज कोविड-19 के यहां 622 नए केस दर्ज किए हैं. इसके अलावा दो लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है. हालांकि इस दौरान 537 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

इतने कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 3.17% हो गई है. आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अभी 1072 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 80 कोविड मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.

 

22 मरीज अस्पताल में भर्तीराजधानी दिल्ली में 22 कोरोना मरीज आईसीयू में भर्ती हैं, जबकि 17 कोविड-19 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इसके अलावा दो मरीज ऐसे हैं जो वेंटिलेटर पर हैं. वहीं कुल भर्ती कोरोना मरीजों में से 70 मरीज दिल्ली के हैं, जबकि 10 पेशेंट्स दिल्ली से बाहर के हैं.

कल आए थे 564 केसवहीं अगर कल के आंकड़ों पर नजर डालें तो कल दिल्ली में कोविड-19 के 564 नए केस दर्ज किए गए थे. वहीं इस दौरान एक मरीज की कोरोना से मौत भी हुई थी. साथ ही 406 लोगों ने कोरोना को मात भी दी थी.

ये भी पढ़ें

Delhi News: क्या पूर्वानुमान प्रणालियों से वायु प्रदूषण कम करने में मिली मदद? CEEW की रिपोर्ट में सामने आई ये बात

Delhi News: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां, कहा- दिल्ली में भी हुआ विकास