Delhi Corona Cases Today: राजधानी दिल्ली (Delhi) में लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 1060 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा छह मरीजों की कोविड-19 की वजह से मौत भी हुई है. हालांकि इस दौरान 1221 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है.
संक्रमण दर 10 फीसदी के पारवहीं आज कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 10.09 फीसदी हो चुकी है, इससे पहले, 26 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 10.59 फीसदी थी. बीते 24 घंटों के दौरान हुए 10,506 टेस्ट में 1060 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 6 मरीजों की इससे मौत हो गई. इसके अलावा कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 5375 है, जबकि यहां कंटेंन्मेंट जोन्स अब बढ़कर 265 हो चुके हैं.
इतने कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अभी 4095 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 220 कोविड मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. राजधानी दिल्ली में 63 कोरोना मरीज आईसीयू में भर्ती हैं, जबकि 72 कोविड-19 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इसके अलावा 10 मरीज ऐसे हैं जो वेंटिलेटर पर हैं. वहीं कुल भर्ती कोरोना मरीजों में से 189 मरीज दिल्ली के हैं, जबकि 31 पेशेंट्स दिल्ली से बाहर के हैं.
ये भी पढ़ें
Pragati Maidan Tunnel: यातायात के खोली गई प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन