नई दिल्ली: पिछले तीन-चार दिनों से गालीबाज मंत्री अजय मिश्रा टेनी गायब हैं. टेनी ना अपने क्षेत्र में नजर आए हैं और ना ही मंत्रालय के ऑफिस में. आज दिल्ली में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री टेनी की तलाश संसद भवन के भीतर या बाहर दोनों जगह होगी. एबीपी न्यूज लगातार ये सवाल उठा रहा है कि गाली देने वाले टेनी की कुर्सी कब जाएगी ?


वहीं विपक्ष का आरोप है कि सरकार जानबूझ कर टेनी को बचा रही है. इसी आरोप के साथ आज संसद में फिर टेनी के नाम पर संग्राम के आसार हैं. विपक्ष एक बार जोरदार तरीके से टेनी के इस्तीफे की मांग उठाएगा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस मुद्दे को लेकर लगातार अग्रसर हैं.


क्या टेनी संसद या गृह मंत्रालय में पहुंचेंगे? 
दो दिनों की छुट्टी के बाद आज फिर संसद का सत्र शुरू होने वाला है. इस बीच बड़ा सवाल है कि क्या टेनी संसद या गृह मंत्रालय में पहुंचेंगे? अगर वो संसद पहुंचेंगे तो फिर मीडिया के कैमरे से सामना जरूर होगा और 15 तारीख को मीडिया से गलत बर्ताव पर उनसे जवाब भी मांगा जाएगा.


वहीं अगर टेनी संसद नहीं पहुंचे तो भी आज संसद के भीतर उनके नाम की गूंज जरूर रहेगी. संसद में टेनी के नाम पर विपक्ष की ओर से बड़े हंगामे के आसार हैं. उनका इस्तीफा या उनकी बर्खास्तगी की मांग पर विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी रह सकता है. 


टेनी को लेकर आक्रामक है विपक्ष
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने कहा, ''टेनी ने एबीपी के पत्रकार से बदतमीजी की. उस वीडियो को वायरल करना चाहिए. टेनी ने कहा था कि मेरा इतिहास नहीं जानते हैं. उनका बेटा आरोपी है. एसआईटी जांच में उन पर आरोप लगाए गए हैं और वो यूएन में जाकर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. सीआरपीएफ के समारोह में भाषण देते हैं. ये बेहद शर्म की बात है. लेकिन मैं राहुल जी की बात याद दिलाना चाहूंगा कि टेनी को इस्तीफा तो देना पड़ेगा.''


टेनी से बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने बनाई दूरी?
पिछले तीन दिनों में बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व अजय मिश्रा टेनी से दूरी बनाने के संकेत दे रहा है. टेनी शुक्रवार को यूपी के बीजेपी सांसदों के साथ प्रधानमंत्री के ब्रेकफास्ट में भी नहीं पहुंचे. तो लखनऊ में गृह मंत्री अमित शाह की सभा से गायब रहे. इसके साथ ही शनिवार को शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर भी नजर नहीं आए.


आशीष मिश्रा की जमानत पर आज सुनवाई
आलाकमान और अजय मिश्रा के बीच की दूरी बढ़ने के संकेतों के बीच आज लखीमपुर खीरी की जिला अदालत पर भी नजर होगी. जहां लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी और टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ सोनू की जमानत अर्जी पर सुनवाई होने वाली है. आशीष मिश्रा की ओर से जमानत के लिए जज के सामने ये दूसरी अर्जी लगाई गई है.


ये भी पढ़ें


Bihar Weather Today: बिहार में बढ़ी कनकनी, पटना, गया, समेत कई जगहों का तापमान गिरा, अभी चलती रहेगी पछुआ हवा


UP Election 2022: IT विभाग की छापेमारी से भड़की यूपी की राजनीति, SP-BJP आमने-सामने, अखिलेश को मिल रहा प्रियंका का साथ