Tejinder Pal Bagga Case: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए बीजेपी के युवा नेता तजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तार पर पांच जुलाई तक रोक लगा दी थी. वहीं बुधवार को खुद पर लगे आरोपों को लेकर बग्गा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान वे अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान पर जमकर बरसे.


बग्गा नें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने जो आदेश दिया उससे से साबित होता है कि ये देश कानून से चलता है. केजरीवाल पंजाब जीतने के बाद अपने आप को कानून से ऊपर समझने लगे थे. यहां तक कि केजरीवाल खुद को डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से भी बड़े समझने लगे थे. आज उनका वो दंभ भारत के उच्च न्यायालय ने तोड़ने का काम किया है.


बग्गा ने अपनी गिरफ्तार पर उठाए सवाल


बग्गा ने अपनी गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए पूछा कि, जिस प्रकार से मेरी नजायाज तरीके से पंजाब पुलिस के द्वारा किडनैपिंग कराई गई, मुझे गिरफ्तार कराया गया, मेरा दोष क्या था? मेरा दोष सिर्फ ये था कि मैं अरविंद केजरीवाल से पूछता था कि गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों को जेल में कब डालोगे? मैं केजरीवाल से ये पूछता था कि मेरे पंजाब की जो बेटियां हैं उनके सुहाग उजड़ रहे हैं, मांओं की कोख उजड़ रही हैं. उन ड्रग्स माफियाओं के लिए आपने कहा था जेल में डालेंगे लेकिन एक भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई. आखिर कब उनको जेल में डालोगे?


मेरी गिफ्तारी किसी आतंकवादी की तरह की गई- बग्गा


बग्गा ने आगे कहा कि मुझे ऐसे गिरफ्तार किया गया जैसे किसी आतंकवादी को गिरफ्तार किया जाता है. मैंने सिर्फ ये कहा था कि जब तक केजरीवाल कश्मीरी पंडितों से माफी नहीं मांगेगे तो हम उन्हें चैन से जीने नहीं देंगे. क्या ये जान से मारने की धमकी है? अरविंद केजरीवाल जो अपना दंभ दिखाना चाहते थे उन्हें हाईकोर्ट ने करारा तमाचा मारा है कि वो कई महीनों तक अपना चेहरा दिखाने लायक नहीं रहे हैं. पंजाब पुलिस कभी ऐसी थी जिसने कभी आतंकवाद को परास्त किया था आज उस पंजाब पुलिस को ये काम दे दिया गया है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जो भी बोले उसे गिरफ्तार करो फिर चाहे प्रीति गांधी हो, अलका लांबा हो या कुमार विश्वास हों. बग्गा ने कहा कि जब तक वे केजरीवाल के दंभ को नहीं तोड़ देंगे वे लड़ते रहेंगे.


एक बग्गा का मुंह बंद करेगा तो लाखों बग्गा खड़े हो जाएंगे- प्रवेश कुमार


वहीं बीजेपी सांसद प्रवेश कुमार ने कहा कि, बग्गा केजरीवाल के कारनामों को उजागर करते थे. पिछले 7 सालों में दिल्ली में एक भी एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई. बिना कानून का उल्लंघन किए कहीं एफआईआर दर्ज हो रही हैं तो वो पंजाब में हो रही है. बग्गा के पिता को मारा, पगड़ी का अपमान किया, लेकिन केजरीवाल ये भूल गया कि एक बग्गा का मुंह बंद करेगा तो लाखों बग्गा खड़े हो जाएंगे.”


ये भी पढ़ें


Delhi Weather Forecast: दिल्ली में इस हफ्ते मौसम फिर लेगा करवट, शुक्रवार से लू चलने की है आशंका


DMRC MMI Plan: दिल्ली के 10 मेट्रो स्टेशन मल्टी-मोडल इंटीग्रेशन हब में होंगे तब्दील, जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं