Delhi News: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में इंपीरियल क्लब के बेसमेंट में शुक्रवार को एक 28 वर्षीय व्यक्ति का शव लटका मिला. मृतक की पहचान वसंत कुंज के मसूदपुर निवासी चंदन दास के रूप में हुई है. थाना पुलिस केस दर्ज कर जांच इस मामले की जांच में जुट गई है. 


दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, ''वसंत कुंज दक्षिण पुलिस स्टेशन के नियंत्रण कक्ष को तड़के करीब 3 बजे इंपीरियल क्लब के सुरक्षा गार्ड दीपांशु से एक व्यक्ति के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के संबंध में फोन पर सूचना मिली थी.'' दीपांशु ने पुलिस को बताया कि चंदन दास रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक नाइट ड्यूटी पर था. वह क्लब के बेसमेंट में स्टोल से लटका हुआ मिला.


घटना से पहले पत्नी से हुआ था विवाद


दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डीसीपी रोहित मीणा ने कहा कि पूछताछ करने पर पता चला कि चंदन दास का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था. आत्महत्या से पहले उसने अपनी मां को वीडियो कॉल की थी. वीडियो कॉल के बाद चंदन दास की परेशान पत्नी और मां इम्पीरियल क्लब पहुंची और गार्ड को सूचित किया. गार्ड ने बेसमेंट की जांच की और पाया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. 


क्लब में एसीटीपी आपरेटर था मृतक


दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी ने कहा कि क्राइम टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य लिए गए हैं. थाना पुलिस इस मामले की जांच में हुई. पुलिस इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई करेगी. बता दें कि चंदन दास क्लब के दूसरे बेसमेंट में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के ऑपरेटर के रूप में काम करता था. वह पत्नी से मनमुटाव के कारण तनाव में था. सुसाइड करने से पहले भी उकसी पत्नी से अनबन हुई थी. अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि मृतक की पत्नी से किस बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था.


Delhi Weather Update: ​दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, ऑरेंज अलर्ट, घर से बाहर निकलते समय पढ़ लें IMD अपडेट