Online Class Boycott in JMI: कोविड-19 प्रतिबंधों के समाप्त होने पर भी जामिया मिल्लिया इस्लामिया में कई विषयों की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है. जामिया के छात्रों ने ऑनलाइन कक्षाएं बंद कर विश्वविद्यालय को पूरी तरह ऑफलाइन मोड में चलाने की मांग की है. आज बड़ी संख्या में जामिया के छात्रों ने ऑनलाइन कक्षाओं का सामूहिक बहिष्कार किया. जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने सोमवार से शुरू हो रहे दूसरे सेमेस्टर की ऑनलाइन क्लास का भी सामूहिक विरोध किया.


जामिया के छात्रों की मांग ऑनलाइन क्लास हो शुरू


विरोध कर रहे जामिया के छात्रों का कहना है कि ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की मांग कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन से की गई है. विश्वविद्यालय को सभी छात्रों के लिए खोले जाने की मांग कर रहे छात्रों ने विभागाध्यक्ष को ज्ञापन भी दिए हैं. हालांकि छात्रों का कहना है कि बार-बार विश्वविद्यालय प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद सभी के लिए ऑफलाइन कक्षाएं अभी तक शुरू नहीं हुई हैं. अब ऑनलाइन कक्षाओं के सामूहिक विरोध में उतरे छात्रों का कहना है कि जामिया प्रशासन को विश्वविद्यालय पूरी तरह खोलना चाहिए और सभी अंडर ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की कक्षाएं ऑफलाइन ही चलाई जानी चाहिए.


Supertech Twin Tower: ट्विन टावर को गिराने में लग सकता है ज्यादा विस्फोटक, ट्रायल ब्लास्ट में दिखी मजबूती


26 पाठ्यक्रमों के छात्रों से क्लास बहिष्कार की अपील


छात्रों का आरोप है कि जामिया प्रशासन ने अभी तक हॉस्टल के आवंटन की कार्रवाई भी पूरी नहीं की है. जरूरतमंद छात्रों को तुरंत हॉस्टल उपलब्ध कराया जाना चाहिए. छात्रों ने विश्वविद्यालय के 26 विभिन्न पाठ्यक्रमों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों से ऑनलाइन कक्षाओं का बहिष्कार करने की अपील की है. पाठ्यक्रमों में भूगोल, बायोटेक, भौतिकी, वैमानिकी, यूनानी फामेर्सी, मास मीडिया, अर्थशास्त्र, इतिहास, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, बीबीए, अंग्रेजी, फ्रेंच, उर्दू, फारसी, स्पेनिश, तुर्की, होटल प्रबंधन में स्नातक, बी.ए. कार्यक्रम, लोक प्रशासन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक, अरबी, इस्लामी अध्ययन, यात्रा और पर्यटन प्रबंधन आदि शामिल हैं.


गूगल फॉर्म और ऑनलाइन वोटिंग से बहुमत जुटा रहे छात्रों का कहना है कि विभिन्न माध्यमों के जरिए प्रतिक्रियाएं एकत्र की जा रही हैं. अभी तक ऑफलाइन क्लासेज के पक्ष में छात्रों का काफी समर्थन मिला है. ऑफलाइन कक्षा शुरू किए जाने की मांग कर रहे छात्रों का कहना है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 31 मार्च से कोविड -19 संबंधी प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया है. पूर्ण प्रतिबंध हटाए जाने के बावजूद जामिया विश्वविद्यालय प्रशासन कई विषयों और पाठ्यक्रमों की ऑफलाइन क्लास शुरू करने में देरी कर रहा है.


Gurugram Weather Update: गुरुग्राम में तापमान में गिरावट का अनुमान, लेकिन गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, जानें मौसम का हाल