Delhi News: देश की राजधानी के पूर्वी दिल्ली इलाके के वनस्थली पब्लिक स्कूल में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. छात्रों का विद्यालय प्रशासन पर बड़ा आरोप है कि उनके हाथ में बंधे कलावा को जबरदस्ती निकाला गया. इसके अलावा, उनके सामने ही भगवान श्रीराम के पोस्टर फाड़े गए हैं, जिसके बाद नाराज छात्रों व उनके अभिभावकों ने मौके पर इकट्ठा होकर जमकर हंगामा किया.

बातचीत के दौरान छात्रों ने यह भी बताया कि विद्यालय प्रशासन द्वारा कुछ शिक्षक और चार से पांच की संख्या में छात्रों को सस्पेंड भी किया गया है. हंगामा बढ़ता देख आसपास के स्थानीय नेता भी मौके पर पहुंच गए. काफी देर तक हंगामे बाद किसी तरह हंगामा शांत हुआ. नाराज छात्र व अभिभावक प्रदर्शन समाप्त करने पर राजी हुए. 

स्कूल प्रशासन का दावा- किसी को नहीं किया गया संस्पेंड

हंगामा बढ़ता देख विद्यालय प्रशासन ने दिल्ली पुलिस को स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह पूरी तरीके से फेक खबर है. किसी भी छात्र को सस्पेंड नहीं किया गया है. वहीं, इस विषय पर दिल्ली पुलिस ने भी कहा कि अगर इस मामले पर किसी के द्वारा शिकायत की जाती है तो आगे इसकी जांच की जाएगी.

कलावे पर किसी को आपत्ति क्यों?

इस मसले पर हंगामे के दौरान छात्रों को अभिभावकों का भी साथ मिला. काफी देर तक छात्रों ने जय श्रीराम के नारे लगाए और विद्यालय प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हमारी आस्था और धार्मिक भावना से जुड़ा हुआ यह विषय है. भगवान राम हमारे आदर्श हैं और हम उनके आदर्शों को मानते हैं. अगर हम कलावा पहनकर आते हैं तो इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. इससे पहले भी दिल्ली के कुछ स्कूलों में धार्मिक नारे को लेकर हंगामे की खबर आई थी. 

शिक्षा संस्थानों के लिए बड़ी चुनौती

स्थानीय नेताओं ने इस मामले पर कड़ा विरोध भी जताया था. हालांकि, विद्यालय प्रशासन द्वारा इसे नहीं स्वीकार किया गया. वैसे देश की राजधानी दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था का उदाहरण दूसरे राज्यों में ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों में भी दिया जाता है, लेकिन स्कूल परिसर में इस तरह के बढ़ते मामले समाज के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था के लिए भी एक बड़ी चुनौती है.

यह भी पढ़ें: