Guru Gobind Singh College of Commerce Fire News: दिल्ली के पीतमपुरा स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स के लाइब्रेरी में अचानक आग लग गई. आग सुबह 8:55 पर लगी. सूचना मिलते मौके पर दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. सुबह करीब 9.40 बजे आग पर काबू पा लिया गया. आग सबसे पहले लाइब्रेरी में लगी. कूलिंग ऑपरेशन जारी है.

फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध है.

किसी के हताहत होने की खबर नहीं

दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग सबसे पहले कॉलेज की लाइब्रेरी में लगी. डीएफएस के अनुसार आग सुबह करीब 8.55 बजे लगी और कॉलेज की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल को कुछ ही पलों में अपनी चपेट में ले लिया.

आग बुझाने के लिए 11 फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया और सुबह करीब 9.40 बजे आग पर काबू पा लिया. वीडियो में कॉलेज की खिड़कियों से आग की लपटें निकलती दिख रही हैं और आग से काले धुएं का गुबार निकल रहा है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है. 

1 दिन पहले इस हॉस्पिटल में लगी थी आग 

बता दें कि दिल्ली के उत्तम नगर स्थित बीएम गुप्ता हॉस्पिटल में एक दिन पहले आग लगी थी. हॉस्पिटल में आग लगने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. कुछ ही पलों में आग ने भयानक रूप ले लिया और वो दूसरी मंजिल तक फैल गई. बाद में आग ने तीसरी मंजिल को भी चपेट में ले लिया, जहां मेडिकल रिकॉर्ड सेक्शन और डेंटल यूनिट था. इस हादसे में भी किसी कोई हताहत नहीं हुआ.