Seelampur Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़के की हत्या के मामले को महज कुछ घंटों में सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है और उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है. हालांकि, पुलिस अभी भी तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, 9 फरवरी की रात 9:45 बजे सूचना मिली कि गौतमपुरी की गली नंबर 7 में एक शख्स खून से लथपथ पड़ा है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि 17-18 साल के एक लड़के को चाकू मारा गया था और वह गंभीर रूप से घायल था. पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल भेजा, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

घटना की जांच के लिए ACP सीलमपुर विक्रमजीत सिंह विर्क और SHO पंकज कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल नवनीश, मनीष, दिनेश, आजाद, विकास और कॉन्स्टेबल नरेंद्र शामिल थे. पुलिस ने मौके से सारे सबूत इकट्ठा कर जांच शुरू कर दिया.

कैसे पकड़े गए आरोपी? पुलिस को क्या मिला सुराग?पुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय सूत्रों से जानकारी भी जुटाई. इसी के आधार पर दो नाबालिग आरोपियों की पहचान हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वजह भी बताई.

आखिर क्यों दी गई शख्स को दर्दनाक मौत?गिरफ्तार किए गए नाबालिगों ने पुलिस को हत्या की वजह बताते हुए कहा कि मृतक उन्हें अक्सर धमकाता रहता था और उनसे पैसे मांगता था. पैसे न देने पर वह उनके साथ दुर्व्यवहार करता था. इसी वजह से आरोपियों ने अपने एक और साथी के साथ मिलकर मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया. फिलहाल, पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें - दिल्ली में सीएम और डिप्टी सीएम की रेस में कौन-कौन? जानें किसकी दावेदारी सबसे मजबूत