Delhi News: साउथ दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने बिना रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टैग या अपर्याप्त रिचार्ज वाले वाहनों का प्रवेश दिल्ली में पूरी तरह रोक दिया है. साथ ही कहा गया है कि सभी टोल प्लाजा पर गड़बड़ी करने वाले वाहनों के खिलाफ पंजीकरण रदद् करने जैसी कठोर कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली के सभी 124 टोल प्लाजा पर RFID सिस्टम लागू

एसडीएमसी (SDMC) के मेयर मुकेश सूर्यन ने बताया कि, नगर निकाय ने दिल्ली के सभी 124 टोल प्लाजा पर आरएफआईडी (RFID) सिस्टम को लागू करने के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने कहा, "बिना आरएफआईडी (RFID)  टैग वाले और अपर्याप्त रिचार्ज वाले कमर्शियल वाहनों के खिलाफ रजिस्ट्रेशन रद्द करने सहित कड़ी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने  कहा कि गलती करने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी और संबंधित विभागों, अधिकारियों से ऐसे वाहनों का रजिस्ट्रेशन कैंसल करने का अनुरोध किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रवर्तन टीमों को टोल प्लाजा पर रखा गया है और वे दिशानिर्देशों को लागू करने के लिए नियमित निरीक्षण करते हैं.

क्या काम करता है RFID टैग

सूर्यन ने कहा कि आरएफआईडी प्रणाली यह सुनिश्चित करती है कि कमर्शियल वाहन कैश लैस मोड में आरएफआईडी टैग के जरिए टोल टैक्स और ईसीसी का भुगतान करके शहर में प्रवेश कर सकें. दरअसल आरएफआईडी टैग वाहनों की विंडशील्ड पर लगाया जाता है और हर बार जब यह टोल प्लाजा को पार करता है, तो पैसा अपने आप कट जाता है.सूर्यन ने ये भी कहा कि "दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए, माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने पहले शहर के सभी टोल प्लाजा पर आरएफआईडी प्रणाली लागू करने और सिस्टम के माध्यम से टोल टैक्स और ईसीसी कलेक्ट करने का निर्देश दिया है ताकि वाहन बिना किसी परेशानी के शहर में प्रवेश कर सकें. एसडीएमसी सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश का पालन कर रहा है."

ये  भी पढ़ें

Bihar Weather Update: जवाद के प्रभाव से आज हो सकती है बारिश, मौसम में बदलाव, कल से बढ़ेगी ठंड, देखें अपडेट

Rajasthan: प्रतापगढ़ में कांग्रेस पदाधिकारियों के बीच चले मुक्के, थाने तक पहुंचा मामला