Delhi Science Innovation Hub: राजधानी दिल्ली (Delhi) के चिराग एन्क्लेव (Chirag Enclave) स्थित एक स्कूल में दिल्ली सरकार (Delhi Government) एक विज्ञान नवाचार 'हब' (Science Innovation Hub) स्थापित करेगी जिसमें 'प्लेनेटेरियम' (Planetarium) और संग्रहालय समेत सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी. छात्रों के बीच वैज्ञानिक सोच (scientific thinking) को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से यह पहल की गई है.
अगले साल बनकर तैयार हो जाएगा विज्ञान नवाचार हबअधिकारियों ने बताया कि इस केंद्र के निर्माण में पांच करोड़ रुपये की लागत आएगी और यह अगले ढाई वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा. विज्ञान नवाचार हब में एक प्रेक्षागृह, एक पुस्तकालय, एक 'प्लेनेटेरियम', विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी चीजों का संग्रहालय तथा अन्य चीजें होंगी. चिराग एन्क्लेव में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित कौटिल्य सर्वोदय सह शिक्षा स्कूल में 30 हजार वर्ग मीटर जमीन पर यह हब स्थापित किया जाएगा. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने इसके निर्माण का जिम्मा दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (DTTDC) को सौंपा है.
Delhi News: आज खत्म हो रही शराब पर दी जाने वाली छूट, स्टोर करने के लिए दुकानों पर लगी भारी भीड़
7 फरवरी से खुल चुके हैं दिल्ली के स्कूलदिल्ली के स्कूल अब पूरी तरह से खुल चुके हैं. 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले (Delhi School Reopen) जा चुके हैं. साथ ही हाइब्रिड क्लासेज भी चलती रहेंगी.साइंस लैब हब से जुड़े दस्तावेजों की मानें तो सरकार स्कूलों में छात्रों के बीच विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने, वैज्ञानिक सोच वाली संस्कृति को आगे बढ़ाने के मकसद से यह लैब बना रही है. सरकार का मानना है कि ओवरऑल विकास के लिए यह लैब जरूरी है. अभी तक सरकार के पास अपना कोई साइंस लैब हब नहीं है. सरकार बच्चों को अपना विश्वस्तरीय साइंस लैब हब देना चाहती है, जहां पर वह खुद अपने प्रयोग को आगे बढ़ा सकें.
यह भी पढ़ें-
Delhi Crime News: सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बना महिला को करता था परेशान, अब पुलिस ने लिया ये एक्शन