आज सुबह दिल्ली के द्वारका इलाके में सुरक्षा को लेकर हड़कंप मच गया. दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका, सेक्टर 4 का मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल और श्री राम वर्ल्ड स्कूल को बम की धमकी भरे ईमेल मिले. दिल्ली अग्निशमन सेवा को सुबह 7:34 बजे इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई.

तीनों स्कूल खाली कराए गए

घटना के बाद तीनों स्कूलों को खाली करवा लिया गया. बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया. डीपीएस द्वारका ने तुरंत अभिभावकों के लिए नोटिस जारी किया और बताया कि अनिवार्य परिस्थितियों के कारण स्कूल आज बंद रहेगा. स्कूल बस और प्राइवेट वैन से आने वाले बच्चों को तुरंत घर भेजा जा रहा है.

डीपीएस स्कूल ने अभिभावकों से कहा है कि वे अपने बच्चों को स्कूल के तय गेट या बस स्टॉप से ले जाएं. स्कूल ने यह भी बताया कि आज होने वाली सभी टेस्ट, गतिविधियां और इवेंट स्थगित कर दिए गए हैं. नई तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी.

पुलिस और बम निरोधक टीम ने की जांच

पुलिस ने बताया कि धमकी अलग-अलग ईमेल से भेजी गई. अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु स्कूल में नहीं मिली है. बम निरोधक दस्ते मौके पर हैं और फायर डिपार्टमेंट की गाड़ियां भी उपलब्ध हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी ईमेल कहां से आए.

स्थानीय लोगों और अभिभावकों में डर और चिंता का माहौल है. एक अभिभावक ने कहा, सुबह-सुबह ऐसी खबर सुनकर घबराहट हो गई. बच्चे स्कूल जा रहे थे, लेकिन अब हमें उन्हें वापस लेना पड़ा.

स्कूल प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं लिया जा रहा. दिल्ली में पहले भी कई बार स्कूलों को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं, जिनमें ज्यादातर अफवाह साबित हुई. फिर भी, इस बार प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है.