Delhi Police On School Bomb Threat: दिल्ली में बुधवार को डिफेंस कॉलोनी (Defense Colony) में स्थित द इंडियन स्कूल (The Indian School) को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया. इसके बाद स्वाट कमांडो और बम निरोधक दस्ते की टीम स्कूल पहुंची. वहीं अब इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बड़ा खुलासा किया है. डीसीपी साउथ चंदन चौधरी (Chandan Choudhary) ने कहा कि हमने परिसर की दो राउंड जांच करा दी है, अब तीसरा राउंड चल रहा है संभावना है कि ये हॉक्स कॉल है. उन्होंने बताया कि नवंबर के महीने में भी एक ईमेल आया था, लेकिन उसका सर्वर जर्मन से था, इसलिए आगे उसका लिंक स्टैबलिश नहीं हो पाया था तो इस बार हम कोशिश कर रहे हैं और जांच कर रहे हैं.


गौरतलब है कि दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में स्थित स्कूल परिसर को, बुधवार की सुबह बम होने की खबर के बाद खाली करा लिया गया और जांच की गई. पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ता और अन्य एजेंसियों ने ​​विस्फोटक पदार्थ की तलाश के लिए द इंडियन स्कूल का निरीक्षण किया. स्कूल के छात्र और अभिभावक घबराए हुए थे. ये लोग स्कूल के बाहर खड़े थे.



सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर मिला धमकी भरा मेल


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीआरटी रोड पर स्थित द इंडियन स्कूल के बृजेश नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें उस ईमेल की जानकारी दी, जिसमें स्कूल परिसर में बम होने की बात कही गई थी. अधिकारी ने बताया कि ई-मेल सुबह करीब 10 बजकर 49 मिनट पर प्राप्त हुआ था. अधिकारी ने बताया कि स्कूल को खाली करा लिया गया और संबंधित टीम की ओर से स्कूल परिसर की जांच की गई.


स्कूल के छात्रों ने क्या बताया?


पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने बताया कि उसे और उसके सहपाठियों को कक्षा से निकालकर मैदान में लाया गया. वहीं, एक अन्य छात्र ने बताया, "हमें दोपहर के भोजन से पहले ही घर जाने के लिए कहा गया था. हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई कि हमें क्यों निकाला गया." अपने बेटे को लेने के लिए स्कूल के बाहर इंतजार कर रहे एक अभिभावक ने बताया कि कई छात्रों ने उन्हें बताया कि उन्होंने परिसर के अंदर बम निरोधक दस्ते को देखा.


ये भी पढ़ें- IPL Tickets: दिल्ली में खुलेआम बिक रहे IPL के फर्जी टिकट, पुलिस ने 3 नाबालिग समेत 5 को किया गिरफ्तार