Delhi School Bomb Threats: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी मिलने के बीच केजरीवाल सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के नेता तेजिंदर पाल बग्गा को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि इत्तेफाक की बात है कि बीजेपी के प्रवक्ता अपने ट्वीट में कहते हैं कि इस तरह की मैसेजिंग आने वाली है की अपनी सीट के नीचे देखिए बम हो सकता है. और अगले दिन इस तरह की कॉल आ रही है.

उन्होंने कहा, ''अगर दिल्ली पुलिस एक दो दिन में ऐसे ही लोगों को ले आती है तो ठीक है और अगर ऐसा ना हुआ तो समझ सकते हैं इसके पीछे कौन लोग हैं. ये एक बड़ा इत्तेफाक है.''

साथ ही सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''आज सुबह से पूरे दिल्ली में अफरातफरी मची हुई है. मैं केन्द्र सरकार से कहना चाहूंगा कि इसकी जांच दो दिन के अंदर हो. दिल्ली पुलिस को जांच करनी चाहि. इनको एक दो दिन के अंदर निकालना चाहिये किन लोगों ने ये किया है.''

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के 80 स्कूलों को बम की धमकी मिली है. पुलिस ने कहा, ''दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले. दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की है. कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है.''

दिल्ली पुलिस ने कहा, ''ऐसा प्रतीत होता है कि ये कॉल्स फर्जी थे. हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें.''

Delhi AIIMS Suicide: दिल्ली एम्स के हॉस्टल में छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइट नोट बरामद, हुआ ये खुलासा