Delhi Police: दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है जो न सिर्फ 26 संगीन मामलों में वांटेड था, बल्कि अदालत के आदेश के बावजूद दो साल के लिए दिल्ली से निष्कासित होने के बाद भी शहर में खुलेआम अवैध हथियार लेकर घूम रहा था.

गिरफ्तार बदमाश की पहचान दिनेश पुत्र महिपाल निवासी अर्जुन दास कैंप, लक्ष्मी बाई नगर, सरोजिनी नगर के रूप में हुई है. दिनेश को अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण पश्चिम जिला) द्वारा 16 अगस्त 2024 को दो वर्षों के लिए दिल्ली की सीमा से निष्कासित किया गया था. इसके बावजूद वह फिर से अपने पुराने ठिकानों पर लौट आया और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था.

गश्त पर निकली पुलिस टीम ने पकड़ा7 अप्रैल की शाम सरोजिनी नगर थाने की टीम इलाके में नियमित गश्त पर थी. जब एचसी मनोज और कांस्टेबल नवीन अर्जुन दास पार्क के पास पहुंचे, तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत उसका पीछा किया और पकड़ लिया.

तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. जब आरोपी की पहचान की गई तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. यह वही दिनेश था जिसे गंभीर आपराधिक गतिविधियों के चलते दो साल के लिए निष्कासित किया गया था.

एक और वारदात टल गईअगर समय रहते दिनेश को न पकड़ा जाता, तो वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता था. पुलिस ने इस कार्रवाई को एक रोकथाम आत्मिक सफलता माना है जो न सिर्फ इलाके में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिहाज से अहम है, बल्कि यह अपराधियों के लिए सख्त संदेश भी है कि कानून के शिकंजे से बच पाना अब नामुमकिन है.

अदालत में पेशी और आगे की कार्रवाईदिनेश के खिलाफ एफआईआर संख्या 135/2025 के तहत धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट तथा धारा 53/116 दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को अदालत में पेश किया गया और एक्सटर्नमेंट सेल को भी सूचना दी गई है.

ये भी पढ़ें: DDA की जमीन पर कब्जे को लेकर दिल्ली के LG सख्त, एई-जेई पर गिरी गाज, अफसरों को दी ये चेतावनी