DPHCL JE & Accountant Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रोजगार का बढ़िया अवसर सामने आया है. यहां तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों पर भर्तियां निकली हैं. ये वैकेंसीज (DPHCL Recruitment 2022) कांट्रैक्ट बेसिस पर हैं और इनकी अवधि फिलहाल 11 महीने है. अगर कैंडिडेट का प्रदर्शन इस दौरान अच्छा रहता है तो उसके कार्यकाल को आगे बढ़ाया जा सकता है. ये भर्तियां दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (Delhi Police Housing Corporation Limited) ने जूनियर इंजीनियर और एकाउंटेंट कम कैशियर (DPHCL JE & Accountant Recruitment 2022) पदों पर निकाली हैं.


ये है लास्ट डेट –


इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 18 अगस्त 2022 है. ये भी जान लें कि इन पदों पर एप्लीकेशन केवल ऑफलाइन मोड में जमा किए जा सकते हैं. इसके लिए डीपीएचसीएल के ऑफिस में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक आवेदन किया जा सकता है.


इन वेबसाइट्स पर देखें डिटेल –


इन पदों का डिटेल देखने और आवेदन संबंधी सभी जानकारियां विस्तार में पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए इन दोनों में से किसी भी वेबसाइट पर जाया जा सकता है- dphcl.org, delhipolice.nic.in


क्या है आवेदन के लिए योग्यता –


जेई पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट का बीई/बीटेक (सिविल) या संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके साथ ही उसके पास इस फील्ड में काम करने का अनुभव भी होना चाहिए.


एकाउंटेंट कम कैशियर पदों के लिए कैंडिडेट का आईसीडब्ल्यूए/बी.कॉम/बी.एससी. (मैथ्स) या समकक्ष विषयों के साथ ग्रेजुएशन करना जरूरी है. साथ ही तीन साल का अनुभव भी आवश्यक है. इन पदों के लिए आयु सीमा 53 साल है.


सैलरी कितनी होगी –


इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट को इस प्रकार सैलरी मिलेगी. जेई पदों पर चयनित होने पर कैंडिडेट को महीने के 35,000 रुपए सैलरी मिलेगी. वहीं एकाउंटेंट पद की सैलरी 30,000 रुपए तय की गई है.


आवेदन करने के लिए तय प्रारूप में फॉर्म भरें और dphcltd@yahoo.com पर मेल करें या डीपीएचसीएल के ऑफिस में जाकर जमा कर दें.


यह भी पढ़ें:


UP NHM Recruitment 2022: यूपी नेशनल हेल्थ मिशन में CHO पदों पर निकली भर्तियां, 5505 वैकेंसीज के लिए इस तारीख के पहले करें अप्लाई 


UTET 2022: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI