AIIMS Delhi Senior Resident & Demonstrator Recruitment 2022 Last Date To Apply Today: एम्स, दिल्ली (AIIMS Delhi) में कुछ दिनों पहले सीनियर रेजिडेंट और डिमॉन्सट्रेटर के पदों पर भर्तियां (AIIMS Delhi Senior Resident & Demonstrator Recruitment 2022) निकली थी. इन पदों (AIIMS Delhi Bharti 2022) पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख भी आ गई है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर आप अभी तक अप्लाई (AIIMS Delhi SR & Demonstrator Bharti 2022) न कर पाएं हों तो अब कर दें. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली (Delhi Government Job) के इन पदों पर अप्लाई (Delhi Sarkari Naukri) करने की लास्ट डेट आज यानी 16 मई 2022 दिन सोमवार है.


कौन कर सकता है अप्लाई -


एम्स दिल्ली (All India Institute Of Medical Sciences Delhi Recruitment 2022) के इन पदों की योग्यता के विषय में विस्तार से जानने के लिए एम्स दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं मोटे तौर पर संबंधित विषय में एमडी/एमएस/डीएनबी किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. डिटेल्स नोटिस में देखें.


एज लिमिट क्या है -


अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. इसमें एससी/एसटी कैटेगरी को पांच साल और ओबीसी श्रेणी को तीन साल की छूट दी जाएगी.


कितना है आवेदन शुल्क –


एम्स दिल्ली के सीनियर रेजीडेंट और डिमॉन्सट्रेटर पदों पर अप्लाई करने के लिए सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 1500 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए शुल्क 1200 रुपए तय किया गया है. चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. विस्तार से जानने के लिए इस नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Delhi Police Recruitment 2022: एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल पदों के लिए इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, जल्द जारी होगा नोटिस 


UP Government Job: इंडिया पोस्ट ने उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए निकाली बंपर भर्तियां, भरे जाएंगे GDS के 2500 से अधिक पद