Delhi Vegetable Price: पिछले दिनों दिल्ली समेत देश भर में टमाटर की आसमान छूती कीमतें ने लोगों के पसीने छुड़ा दिये थे. इस पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने नेफेड द्वारा सस्ती कीमतों पर लोगों को टमाटर मुहैया करवाना शुरू कर दिया था, जिससे लोगों को काफी राहत मिली. वहीं अब थोक बाजारों में टमाटर की आवक बढ़ने से कीमतों में काफी गिरावट आई है, हालिया दिनों में खुदरा बाजार में 40 से 50 रुपये किलो पहुंच गई है. थोक मंडी में टमाटर की कीमत 25 से 30 रुपये प्रति किलो हो गई है. इस दौरान हरी और मौसमी सब्जियों की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है या फिर वे स्थिर बनी हुई हैं. कीमतों में गिरावट से आम आदमी ने राहत की सांस ली है.


दिल्ली की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर में मंगलवार (29 अगस्त) को करीब 570 टन टमाटर की आवक रही. इस वजह से आजादपुर मंडी में टमाटर की कीमत 20 से 22 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. हालांकि, जानकारों के अनुसार दिल्ली में अभी भी दूसरे राज्यों के मुकाबले टमाटर थोड़ा महंगा बिक रहा है. कर्नाटक जैसे राज्यों में टमाटर की कीमत में भारी गिरावट आई है. जिसका असर दिल्ली में अगले कुछ दिनों में देखने को मिल सकता है. आजादपुर मंडी में वेजिटेबल ट्रेडर्स एशोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री और टमाटर के थोक व्यापारी अनिल मल्होत्रा ने बताया कि, 'इन दिनों मंडी में बड़े स्तर पर टमाटर पहुंच रहे हैं, जो कर्नाटक, बेंगलुरु, महाराष्ट्र, नासिक, नागपुर, एमपी और हिमाचल समेत राजस्थान के कुछ हिस्सों से भी आये हैं.


केशोपुर मंडी में क्या है सब्जियों की कीमतें?


बात करें अन्य सब्जियों की तो पश्चिमी दिल्ली के सबसे बड़े केशोपुर मंडी में न सिर्फ टमाटर बल्कि हरी सब्जियों की कीमतों में भी नरमी देखने को मिल रही है.  यहां के सब्जी विक्रेता मनीष पोद्दार ने बताया कि, टमाटर के साथ अन्य सब्जियों की कीमतों में भी गिरावट आई है. वर्तमान में मंडी में प्याज 140 से 150 रुपये प्रति 5 किलोग्राम, टमाटर 160 रुपये प्रति 5 किलोग्राम, आलू 120 रुपये प्रति 5 किलोग्राम, फूलगोभी 250 रुपये प्रति 5 किलोग्राम, नींबू 300 रुपये प्रति 5 किलोग्राम, अदरक 600 रुपये प्रति 5 किलोग्राम, हरि मिर्च 180 रुपये प्रति 5 किलोग्राम, लौकी 100 रुपये प्रति 5 किलोग्राम, खीरा 100 रुपये प्रति 5 किलोग्राम, पत्ता गोभी 100 रुपये प्रति 5 किलोग्राम, बीन्स 200 रुपये प्रति 5 किलोग्राम, फली 100 रुपये प्रति 5 किलोग्राम, मटर 550 रुपये प्रति 5 किलोग्राम और करेला 160 रुपये प्रति 5 किलोग्राम की दर से बिक रहा है.


सब्जियों की खुदरा कीमतों में गिरावट


वहीं दिल्ली के विभिन्न खुदरा बाजारों में टमाटर 40 से 50 रुपये किलो के भाव से बिक रहा है, तो वहीं प्याज, भिंडी, परवल, तोरई, पालक और बैंगन की कीमतें 30 से 50 रुपये प्रति किलो के बीच बनी हुई हैं. जबकि मटर 120 से 160 और गोभी 80 से 100 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है. आलू 25 से 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.


ये भी पढ़ें: Delhi: प्रतिभावान खिलाड़ियों को निखारने के लिए MCD शुरू करेगी दिल्ली में 6 फुटबाल ट्रेनिंग सेंटर, मिलेगी ये सुविधायें