Delhi Corona Update: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलो में वृद्धि देखने को मिली है. मंगलवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 959 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही 939 मरीज ठीक हुए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है. हालांकि पॉजिटिविटी रेट में कमी देखी गई है, इस रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 6.14 फीसदी पॉजिटिविटी रेट दर्ज हुआ है. इस समय दिल्ली में 4656 कोरोना के एक्टिव केस हैं.


एक दिन में 15631 टेस्ट हुए


दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 15631 टेस्ट हुए, जिसमें से 959 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इसके अलावा 6.14 फीसदी पॉजिटिविटी रेट के साथ 939 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं. दिल्ली में इस समय 3262 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 433 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पतालों में भर्ती मरीजों में 132 आईसीयू में , 122 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 19 मरीज वेंटीलेटर पर हैं. वहीं दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती मरीजों में 349 दिल्ली के हैं और 84 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 


Delhi News: सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल बनाकर अपलोड की महिला की अश्लील तस्वीरें, द्वारका पुलिस ने किया गिरफ्तार


दिल्ली में वैक्सीनेशन की स्थिति


वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 9968 आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी हुआ है. इसके साथ ही 5663 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में इस समय तक 39835602 टेस्ट हो चुके हैं. इसके अलावा दिल्ली में 29098 लोगों को पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन लग चुकी हैं. जिसमें से 1675 को कोरोना की पहली डोज लगी है और 4605 को दूसरी डोज लगी है. दिल्ली में अब तक 1995407 को कोरोना संक्रमित निकले हैं और 1964315 की कोरोना से मौत हो चुकी है.


DTC बस चलाती दिखेंगी महिला ड्राइवर, 11 को मिला नियुक्ति पत्र, 200 की होगी बहाली