Delhi Corona News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 813 नए मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है. यहां संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट 5.30 फीसदी है. एक्टिव केस की संख्या 3703 है. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन में 1021 मरीज इलाज के बाद रिकवर हुए हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कुल 15339 सैंपल की जांच की गई है.


2672 मरीज होम आइसोलेसन में 


दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के 2672 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. 218 कोविड पॉजिटिव मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. दिल्ली में भी तक 39083827 टेस्ट किए गए हैं. सात मरीज वेंटिलेटर पर हैं. 




Single Use Plastic Ban: दिल्ली सरकार ने लगाया 'प्लास्टिक विकल्प मेला', लोगों ने फैलाई जाएगी जागरुकता


गुरुवार को 865 नए केस मिले थे


गुरुवार को दिल्ली में 4.45 फीसदी पॉजिटिविटी रेट के साथ कोरोना के 865 नए मामले सामने आए थे और किसी मरीज़ की मौत नहीं हुई. दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1109 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 5.87 फीसदी दर्ज की गई थी. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 874 मामले आए थे और चार मरीज़ों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था, जबकि संक्रमण दर 5.18 फीसदी थी.


Gurugram: 10वें फ्लोर की बालकनी में खड़े होकर सिगरेट पी रहा था शख्स, फिसलकर गिरने से हुई मौत