Delhi Corona News: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के 2000 से अधिक नए केस दर्ज किए हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 2202 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. पॉजिटिविटी रेट 11.84 फीसदी दर्ज की गई है. एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 6175 है. दिल्ली में बुधवार को कोरोना के  2073 नए केस आए थे और पॉजिटिविटी रेट 11.64 फीसदी दर्ज की गई थी. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1506 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी. सोमवार को दिल्ली में संक्रमण दर 11.41 फीसदी थी जो छह महीनों में सबसे ज्यादा थी. वहीं 822 मामले आए थे और दो लोगों की जान गई थी.

पिछले 24 घंटे में चार लोगों की मौत

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से चार मरीजों की मौत हुई है. एक दिन में 18596 टेस्ट किए गए हैं. इलाज के बाद पिछले 24 घंटे में 1660 मरीज ठीक हुए हैं. होम आइसोलेशन में 3587 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. 386 कोरोना पॉजिटिव मरीज ऐसे हैं जो दिल्ली की अलग-अलग असप्तालों में भर्ती हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 13303 आरटीपीसीआर/सीएबीएनएएटी/ट्रू नैट टेस्ट किए गए हैं. 5293 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं. अभी तक दिल्ली में कुल 39566593 टेस्ट किए गए हैं.

Monkeypox in Delhi: दिल्ली AIIMS में अब तक 12 मंकीपॉक्स सैंपल की हुई जांच, रिपोर्ट आने में कितना समय लगता है?

दिल्ली में वैक्सीलेशन की स्थिति

पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 14008 पात्र लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है. इसमें से 1083 लोग ऐसे थे जिन्हें कोरोना की पहली डोज दी गई है. 2274 लोगों को कोरोना की दूसरी खुराक लगाई गई. 10651 लोगों को कोरोना वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज दी गई है. 15-17 आयुवर्ग के अब तक 18568661 युवाओं को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है. 

Delhi News: दिल्ली के रोहिणी में संदिग्ध वस्तु की जांच में कुछ नहीं निकला, पुलिस ने दी जानकारी