Delhi Corona Cases: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में 2000 से अधिक नए केस दर्ज किए गए है. पॉजिटिविटी रेट में भी उछाल दर्ज किया गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2073 नए कोरोना केस मिले हैं. इस दौरान पांच लोगों की मौत हुई है और इलाज के बाद एक दिन में 1437 मरीज रिकवर हुए हैं. राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 5637 है. पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर 11.64 फीसदी दर्ज की गई.


हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में एक दिन में 17815 टेस्ट किए गए हैं. होम आइशोलेशन में 3214 कोरोना पॉजिटिव लोग हैं. अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों की संख्या 350 है. दिल्ली में 12696 टेस्ट किए गए. इसमें 5119 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में यह लगातार तीसरा दिन है जब संक्रमण दर 10 फीसदी से ऊपर रही है. इससे पहले 24 जनवरी को दिल्ली में संक्रमण दर 11.79 फीसदी दर्ज की गई थी. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1506 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी. सोमवार को दिल्ली में संक्रमण दर 11.41 फीसदी थी जो छह महीनों में सबसे ज्यादा थी. वहीं 822 मामले आए थे और दो लोगों की जान गई थी.


Watch: बाइक से स्टंट का खतरनाक वीडियो, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा- 'रोड पर नहीं चलेगी तुम्हारी मर्जी...'


दिल्ली में वैक्सीनेशन की स्थिति


दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 16382 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई. इसमें 992 लोग ऐसे थे जिन्होंने कोरोना की पहली डोज ली. 2685 लोग ऐसे थे जिन्होंने कोरोना की दूसरी डोज ली. 12705 लोगों को कोरोना की प्रीकॉशन डोज दी गई. 15 से 17 साल की आयुवर्ग के 200 बच्चों को पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई. 


Supertech Twin Towers: ट्विन टावर को गिराने के लिए नोएडा पुलिस ने जारी की एनओसी, कल से शुरू होगा बारूद लगाने का काम