Delhi Corona Case: दिल्ली में कोरोना फिर से बढ़ने लगा है, गुरुवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1964 नए केस दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही 8 लोगों की मौत हुई है और  1,939 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 9.42 प्रतिशत रहा. इस समय दिल्ली में कोरोना के 6826 एक्टिव केस हैं.


दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को जारी हुए रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजधानी में 20844 टेस्ट हुए. इस दौरान 9.42 पॉजिटिविटी रेट के साथ 1964 कोरोना पॉजिटिव निकले. वहीं 1939 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए और 8 मरीजों की मौत हुई. इस समय दिल्ली में कोरोना संक्रमित 4323 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 539 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इस समय दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती मरीजों में 170 मरीज आईसीयू में, 184 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 17 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. जिनमें से 422 मरीज दिल्ली के और 117 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं.


Noida Twin Tower Demolition: 28 अगस्त को गिरेगा ट्विन टावर, सोसाइटी के लोगों को सुबह 7 से शाम 4 बजे तक छोड़ना होगा घर


वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 14954 का आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी टेस्ट हुए हैं. इसके अलावा 5890 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं, दिल्ली में अब तक 39771523 टेस्ट हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड वैक्सीन के आंकड़ों की बात करें तो 26394 को वैक्सीन लग चुकी है. जिसमें से 1657 को पहली डोज और 4275 को दूसरी डोज दी गई है. 


दिल्ली में पिछले दिनों ये था कोरोना का हाल


दिल्ली में पिछले दिनों के कोरोना के मामलों की बात करें तो बुधवार को 1,652 नए कोरोना मामले दर्ज हुए थे. इसके अलावा मंगलवार को कोरोना संक्रमित 917 केस दर्ज हुए थे. वहीं सोमवार को राजधानी में कोरोना के 1227 मामले दर्ज किए गए थे. इसके साथ ही रविवार को  2,162,  शनिवार को 2,031 और शुक्रवार को 2,136 मामले दर्ज किए गए थे.


Janmashtami 2022: दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में भगवान को अर्पित की जाएगी 100 किलो तुलसी, जानें क्या है इसकी पौराणिक मान्यता