Delhi Corona Cases: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1414 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान एक मरीज की इस संक्रमण की वजह से मौत हो गई है. वहीं इलाज के बाद 1171 मरीज रिकवर हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर यानी पॉजिटिविटी रेट 5.97 फीसदी है. एक दिन में  दिल्ली में 23 हजार 694 टेस्ट किए गए हैं. यहां एक्टिव केस यानी 5986 मरीजों का इलाज चल रहा है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या बढ़कर 1211 हो चुकी है.

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों के सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 लाख 87 हजार 50 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 26 हजार 176 है.  सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 1076 नए मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 6.42 फीसदी थी. रविवार को 1485 मामले सामने आये थे और किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई थी. 

Delhi Corona News: क्या दिल्ली में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी से नई लहर आने का संकेत मिलता है? पढ़ें एक्सपर्ट का जवाब

कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए फिलहाल दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य किया जा चुका है. ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ 500 रुपये जुर्माने का भी प्रावधान है. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने अपने दो केंद्रों में कोविड मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी है जिनमें से एलएनजेपी अस्पताल में 80 फीसदी की वृद्धि की गई है. लोक नायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल कोविड-19 महामारी के खिलाफ सरकार की लड़ाई का मुख्य केंद्र है. 2020 की शुरुआत में यहां महामारी फैलने के बाद यह पहला अस्पताल था जिसे कोविड-19 उपचार केंद्र घोषित किया गया था.

Delhi Weather News: दिल्ली-एनसीआर में अगले दो-तीन दिन में बारिश का अनुमान, मई में कैसा रहेगा मौसम?