Delhi News: दिल्ली की यमुना नदी की तस्वीर बदलने वाली है. दरअसल, मंगलवार (11 मार्च) को यमुना में क्रूज सर्विस शुरू करने के लिए एक महत्वपूर्ण एमओयू साइन किया गया. दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि आने वाले छह महीनों में दिल्ली के लोग यमुना में क्रूज का सफर कर सकेंगे.

इस मौके पर उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा, "यमुना को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. यह सिर्फ नदी नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर है. इसे संरक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी है."

MoU पर सियासी बयानबाजी भी तेजवहीं इस प्रोजेक्ट को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के मंत्रियों द्वारा सियासी बयानबाजी भी देखने को मिली. एलजी वी.के. सक्सेना ने आम आदमी पार्टी की पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "इस प्रोजेक्ट पर पिछले एक साल से काम किया जा रहा था, लेकिन राजनीतिक कारणों से इसे रोका गया. अब दिल्ली की जनता ने बदलाव किया है और यमुना के प्रति अपनी भावनाएं भी व्यक्त की हैं. यह सिर्फ एक शुरुआत है, आने वाले दिनों में और भी नई योजनाएं लाई जाएंगी."

'दिल्ली का नया अध्याय शुरू'वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, "दिल्ली अब डबल इंजन की सरकार के फायदे देख रही है. पहले की सरकार ने विकास की रफ्तार रोकने की कोशिश की, लेकिन अब दिल्ली का नया अध्याय शुरू हो चुका है."

'दिल्ली में क्रूज सेवा से बढ़ेगा पर्यटन'दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा और दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने भी इस योजना को दिल्ली के लिए बड़ा पर्यटन आकर्षण बताया. कपिल मिश्रा ने कहा, "छह महीने में दिल्ली के लोग क्रूज पर सफर करेंगे. जल्द ही यमुना के किनारे भव्य आरती भी करवाई जाएगी."

यमुना को साफ करने का अभियान तेज होगासरकार ने आश्वासन दिया कि यमुना की सफाई का काम अब रुकेगा नहीं. रोजाना इस पर काम होगा ताकि नदी को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके.

दिल्ली में यमुना नदी पर शुरू होगी बोट टूरिज्म और फेरी सेवादिल्ली में सोनिया विहार से जगतपुर (शनि मंदिर) तक यमुना नदी पर बोट टूरिज्म और फेरी सेवा शुरू करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. इस परियोजना के लिए इंलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA), दिल्ली जल बोर्ड, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग और दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए. 

यमुना नदी पर मिलेंगी ये सुविधाएंबर्थिंग जेटी (जहां नावों को रोका जाएगा) नॉन-पॉल्यूटिंग सोलर/इलेक्ट्रिक बोट्स (पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने वाली नावें) टिकट बूथ और चार्जिंग प्वाइंट कैफेटेरिया और अन्य सार्वजनिक सुविधाएं प्रतीक्षा क्षेत्र (वेटिंग एरिया) 

यातायात व्यवस्था में भी होगा सुधारयह ऐतिहासिक समझौता मंगलवार (11 मार्च) नई दिल्ली के असीता पार्क में किया गया. इस परियोजना से न केवल दिल्ली में इनलैंड वॉटर ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यटन और यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ,उपराज्यपाल वी के सक्सेना , मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री प्रवेश वर्मा कपिल मिश्रा समेत संबंधित विभाग के सीनियर अधिकारी मौजूद रहे .

परियोजना का महत्वयमुना दिल्ली की जीवनरेखा मानी जाती है, लेकिन पिछले कई दशकों में बढ़ते प्रदूषण के कारण नदी बेहद गंदी हो चुकी है. क्रूज सेवा शुरू होने से सरकार को उम्मीद है कि यमुना की सफाई और जल मार्ग के विकास को गति मिलेगी. हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि दिल्ली सरकार अपने वादे के मुताबिक छह महीने में क्रूज सेवा शुरू कर पाती है या नहीं.

 

ये भी पढ़ें

'सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में सिर्फ अरविंद केजरीवाल का नाम ही क्यों'? AAP ने पूछा सवाल