Delhi Weather News: दिल्ली का मौसम तेजी से बदल रहा है. इसका असर भी 3 अप्रैल को देखने को मिला. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में इस मौसम का अब तक का सबसे अधिक तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. 

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस मौसम का दूसरा सबसे अधिक तापमान 26 मार्च को दर्ज किया गया, जब पारा 38.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. मौसम विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने कहा कि दिन में आर्द्रता का स्तर 41 फीसदी और 22 फीसदी के बीच रहा. 

आसमान से बरसेंगे आग के गोले!  दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक दिल्ली में 4 और 5 अप्रैल को तेज हवाएं चलेंगी. शुक्रवार (4 अप्रैल) को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी में 9 अप्रैल तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. साथ ही दिल्ली का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने का पूर्वानुमान है. इस दौरान दिल्ली में न्यूनतम तापमान भी 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

दरअसल, दिल्ली में मार्च के अंतिम सप्ताह में ही तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई थी. मार्च के अंत में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था. 

दिल्ली में एक्यूआई फिर खराब 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 219 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ की श्रेणी में आता है. हालांकि, दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने राजधानी की वायु गुणवत्ता में सुधार का अनुमान लगाया है, जो अगले दो दिनों के लिए मध्यम श्रेणी में स्थानांतरित होने की उम्मीद है.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.