Delhi Rains: दिल्ली में जलभराव का जायजा लेने हाफ पैंट में घर के बाहर निकले मंत्री प्रवेश वर्मा, कहा- 'जहां भी...'
Delhi Rains Today: मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को जलभराव का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पूरी दिल्ली में जहां-जहां जलभराव की समस्या है, उसे चिन्हित करें और समाधान निकालें.

Delhi Rains Today News: दिल्ली में शुक्रवार की सुबह हुई भारी बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी के लोगों की गतिविधियों को बुरी तरह से प्रभावित किया. आंधी और बारिश की वजह से विमानों के परिचालन में एयरपोर्ट अथॉरिटी को बदलाव करना पड़ा. दिल्ली में जहां तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई, वहीं कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला.
दिल्ली के बदले हालात को देखते हुए रेखा गुप्ता सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने हाफ पेंट में जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने इसका एक वीडियो भी सभी से एक्स पर शेयर किया है.
आज बेमौसम रिकॉर्ड बारिश से दिल्ली में कई जगह कुछ मात्रा में पानी रुका । सुबह 5:30 बजे से ही कई जगह जाकर स्तिथि का जायजा लिया । मिंटो ब्रिज पर जाकर देखा कि चारों पम्प चल रहे थे और ऑपरेटर भी तत्पर था । एक पाइप फट गया था जिसको ठीक करने के लिए बोला है ।
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) May 2, 2025
मौनसून देखते हुए नालों की… pic.twitter.com/Bqh5W9uUAV
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने एक्स पर कहा, "दिल्ली में बेमौसम रिकॉर्ड बारिश से कई जगह कुछ मात्रा में पानी जम गया. मिंटो ब्रिज पर स्थिति का जायजा लेने के दौरान पाया कि चारों पम्प चल रहे थे और ऑपरेटर भी मौके पर मौजूद था. एक पाइप फट गया था जिसको ठीक करने का निर्देश दिया है."
प्रवेश वर्मा ने एक्स पर आगे कहा, "मानसून देखते हुए दिल्ली के नालों की सफाई लगातार जारी है. लोक निर्माण विभाग, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, डीजेबी और एनडीएमसी और आईएफसी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है."
जलभराव का तत्काल निकालें समाधान
प्रवेश वर्मा ने ये भी कहा कि बारिश के कारण हुए जलभराव का मजनू का टीला सहित दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में स्थिति का भी जायजा लिया. इस समस्या के निवारण के लिए मैं संबंधित अधिकारियों के साथ स्वयं ग्राउंड पर मौजूद हूं. उन्होंने अधिकारियों से साफ शब्दों में कहा कि पूरी दिल्ली में जहां-जहां जलभराव की समस्या है, उसे चिन्हित करें और तत्काल समाधान निकालें.
3 बच्चे समेत 4 की मौत
बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार (2 मई) की सुबह भारी बारिश हुई. बारिश की वजह से चार लोगों की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने बताया कि नजफगढ़ में भारी बारिश के कारण मकान ढहने से तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ. दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी को तीन उड़ानों के मार्ग में बदलाव करना पड़ा.
इसके अलावा 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई. मौसम के अचानक बढ़ने के कारण भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























