राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में बुधवार को भारी बारिश हुई. देर रात शहर में और अधिक वर्षा होने का अनुमान है. आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि इस बार जुलाई के महीने में दिल्ली में वायु गुणवत्ता एक दशक से भी अधिक समय में सबसे बेहतर रही है. मौसम विभाग ने बुधवार (30 जुलाई) के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2025 के दौरान वायु गुणवत्ता एक दशक से भी अधिक समय में सबसे बेहतर रही, जब औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 79 दर्ज किया गया. आंकड़ों के अनुसार, 2024 में औसत एक्यूआई 96, 2023 में 84, 2022 में 87, 2021 में 110, 2020 में 84, 2019 में 134, 2018 में 104, 2017 में 98, 2016 में 146 और 2015 में 138 रहा था.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.

अधिक बारिश होने का है अनुमान

दक्षिण दिल्ली, दक्षिण-पूर्व दिल्ली, मध्य दिल्ली और अन्य क्षेत्रों सहित राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई. आगामी कुछ घंटों में और अधिक बारिश होने का अनुमान है.

 15 मिलीमीटर बारिश की गई दर्ज

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच शहर के सफदरजंग स्थित प्राथमिक मौसम केंद्र पर 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, पालम में 28.3 मिलीमीटर, लोधी रोड में 7.7 मिलीमीटर और आया नगर में 1.6 मिलीमीटर पानी बरसा.

अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में बुधवार को बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 1.7 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में अगले सात दिनों तक या कम से कम तीन अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है.