Delhi Yellow Alert: राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से हुई बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. शुक्रवार को भी लगातार दूसरे दिन हो रही बारिश से दिल्ली की कई सड़कों पर जलभराव है जिससे लोग यातायात की समस्या से जूझ रहे हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने कल शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया. इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्लवासियों को जानकारी देते हुए बताया कि कई जगहों पर हल्की बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं राजधानी में हुई भारी बारिश ने कई जगहों पर यातायात को बिल्कुल ठप कर दिया है और ड्राइवरों को जलभराव का सामना करना पड़ रहा है.

इसके साथ ही राजधानी की सड़कों पर हो रहे जलभराव को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक अलर्ट जारी किया. जिसमें ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को बारिश को ध्यान रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाने के लिए कहा. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को बताया कि शांति वैन पर हनुमान सेतु के पास हनुमान मंदिर कैरिजवे, लिबासपुर अंडरपास, महारानी बाग तैमूर नगर कट, सीडीआर चौक, महरौली से गुरुग्राम की तक जलभराव की जानकारी दी. इसके साथ ही अंधेरिया मोड़ वसंत कुंज की ओर, निजामुद्दीन पुल के नीचे, सिंघू बॉर्डर पेट्रोल पंप के पास, एमबी रोड सैनिक फार्म कैरिजवे के रास्ते पर न जाने की भी सलाह दी.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजाधानी में भारी बारिश की वजह से नकुसान हुआ है. उन्हें ट्रैफिक जाम के संबंध में 19 कॉलें मिलीं और 11 जलभराव व 22 पेड़ गिरने के बारे में कॉल मिलीं. इसके अलावा दिल्ली नगर निगम को जलभराव की 12 शिकायतें और 16 पेड़ उखड़ने की शिकायतें मिलीं. अधिकारियों की मानें तो सोनिया विहार पुश्ता रोड, बिजवासन फ्लाईओवर के नीचे, उत्तम नगर सिग्नल, वसंत कुंज चर्च के पास और वसंत कुंज फोर्टिस अस्पताल, राजधानी पार्क से नांगलोई, पीतमपुरा, मॉडल टाउन एक्सटेंशन आदि से ट्रैफिक जाम के संबंध में अधिक कॉल आए थे. वहीं पुलिस को महिपालपुर इलाके और पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में भी ट्रैफिक जाम की सूचना मिली थी.

Kartavya Path Police Station: कर्तव्य पथ को मिला अपना पुलिस स्टेशन, इन क्षेत्रों की होगी निगरानी

Delhi Corona News: दिल्ली में प्रीकॉशन डोज का आंकड़ा 40-50 फीसदी करने का लक्ष्य, पढ़ें पूरी खबर