दिल्ली में शुक्रवार (9 जनवरी) की सुबह मौसम ने अचानक करवट ले ली. अंधेरा छंटने से पहले ही दिल्ली-एनसीआर पर काले बादलों ने डेरा डाल लिया और सुबह करीब 6:30 बजे के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई. करीब आधे से पौन घंटे तक तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी नजर आया और लोगों को ठंड का एहसास और बढ़ गया. फिलहाल राजधानी में हल्की बरसात का सिलसिला जारी है.

Continues below advertisement

बारिश और शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन

बारिश के साथ उत्तर-पश्चिमी दिशा से चलने वाली ठंडी हवाओं ने राजधानी की ठंड और बढ़ा दी है. मौसम विभाग के मुताबिक शीतलहर का असर अभी जारी रहेगा. लोगों को सुबह और रात के समय ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाने पर जोर दिया जा रहा है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Continues below advertisement

गुरुवार (8 जनवरी) को राजधानी में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से करीब एक डिग्री कम रहा. वहीं गुरुवार को ही इस सीजन का अब तक का सबसे सर्द दिन भी रिकॉर्ड किया गया.

दो दिन पहले ही मिल गया था इशारा

मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही बारिश की संभावना जताई थी, जो अब सच साबित हुई. सुबह-सुबह हुई इस बारिश ने रोजमर्रा की रफ्तार को थोड़ा धीमा जरूर किया, लेकिन लंबे समय से सूखी ठंड झेल रहे लोगों को मौसम में बदलाव साफ महसूस हुआ. ऑफिस जाने वालों और स्कूल जाने वाले बच्चों को भी सर्द हवाओं के बीच बारिश का सामना करना पड़ा.

प्रदूषण में मिल सकती है थोड़ी राहत

बारिश के चलते प्रदूषण में कुछ हद तक कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि इसके बावजूद दिल्ली का AQI अभी भी 300 के पार बना हुआ है, जो खराब श्रेणी में आता है. आने वाले दिनों में मौसम का यही मिजाज रहा तो लोगों को ठंड के साथ-साथ प्रदूषण से भी थोड़ी राहत मिल सकती है.