Delhi Rain Latest News: दिल्ली में बीते दिनों जबरदस्त बारिश और इस कारण मौतों को लेकर बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ हमलावर बनी हुई है. बीजेपी ने आप सरकार से मरने वालों के आश्रितों को एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की थी. वहीं अब कांग्रेस ने आप के साथ केंद्र की बीजेपी सरकार पर दिल्ली की बदहाली का ठीकरा फोड़ा है और एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि जलभराव के कारण हुई मौतें हादसा नहीं हत्या है. इस विनाश पर अगर विपक्ष सवाल पूछ रहा है तो सत्ताधारी दल नूरा-कुश्ती कर रहे हैं. मंत्री आतिशी सोशल मीडिया पर एक नोट सार्वजनिक करके अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रही हैं, जबकि पिछले दो दिनों में भारी बारिश के कारण 11 मौतें हुईं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं.
देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली सरकार की मंत्री का बयान है कि केवल डूबने से मरने वालों को ही सरकार मुआवजा देगी. उन्होंने मांग की कि सरकार की ओर से कोविड से मरने वालों की तरह बारिश के कारण मरने वालों के परिवारों को कम से कम 1 करोड़ का मुआवजा तुरंत दिया जाए.
नए कानूनों पर क्या बोले देवेंद्र यादव?
वहीं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बाद रेहड़ी-पटरी वालों पर हुई एफआईआर पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत दिल्ली पुलिस की ओर से ओवरब्रिज के नीचे रेहड़ी पटरी लगाकर अजीविका चलाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना केंद्र सरकार की तरफ से सीधा गरीब आदमी की रोजी रोटी पर हमला है.
देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार ने रेहड़ी पटरी आजीविका और संरक्षण कानून 2014 बनाकर रेहड़ी पटरी वालों को संरक्षण दिया था. लेकिन, केंद्र और राज्य सरकार की निष्क्रियता के कारण दिल्ली में रेहड़ी पटरी कानून लागू नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस जिस तरह हर रेहड़ी पटरी वालों से उगाही करती है, वह किसी से छुपा नहीं है. ऐसे में रेहड़ी पटरी वालों पर हुई एफआईआर कहीं उगाही से जुड़ा मामला तो नहीं?
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal News: 'अर्जी मंजूर करने का कोई कारण नहीं दिखता', CM अरविंद केजरीवाल की इस मांग को कोर्ट ने किया खारिज