Delhi News: दिल्ली के प्रदूषण को लेकर बीजेपी (BJP) ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी (AAP) की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) पर हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने कहा है कि यह केजरीवाल मॉडल है. पहले उन्होंने दिल्ली को गैस चैंबर बना दिया. अब हमें जहरीले पानी से भी जूझना पड़ रहा है. जब भक्त छठ पूजा (Chhath Puja) पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पानी में उतरे, हर जगह जहरीला और झागदार पानी था.


शहजाद पूनावाला ने आगे कहा, "केजरीवाल ने यमुना नदी की सफाई के बड़े दावे किए. केंद्र सरकार ने हजारों करोड़ रुपये दिए, लेकिन उनका इस्तेमाल या तो किया गया विज्ञापन या भ्रष्टाचार. जहरीले झाग और घाट हटाने के जो वादे किये गये थे, वे पूरे नहीं हुए. यही केजरीवाल मॉडल है."



वायु गुणवत्ता फिर से खराब


बता दें कि दिल्ली और इससे सटे शहरों में सोमवार को वायु गुणवत्ता फिर से खराब हो गई. निगरानी एजेंसियों ने बताया कि आने वाले दिनों में इससे कोई बड़ी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. रविवार को वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ था. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार की सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 338 था, जो रविवार को शाम चार बजे 301 दर्ज किया गया था. पिछले 24 घंटे का औसत एक्यूआई प्रतिदिन शाम चार बजे दर्ज किया जाता है जो शनिवार को 319, शुक्रवार को 405 और बृहस्पतिवार को 419 रहा था.


गाजियाबाद (306), गुरुग्राम (239), ग्रेटर नोएडा (288), नोएडा (308) और फरीदाबाद (320) में भी हवा की गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘‘अच्छा’’, 51 और 100 के बीच ‘‘संतोषजनक’’, 101 और 200 के बीच ‘‘मध्यम’’, 201 और 300 के बीच ‘‘खराब’’, 301 और 400 के बीच ‘‘बहुत खराब’’, 401 और 450 के बीच ‘‘गंभीर’’ और 450 से ऊपर को ‘‘अति गंभीर’’ माना जाता है.


ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली में महंगी पड़ी तंदूरी रोटी! MCD ने आखिर क्यों काटे हजार से ज्यादा चालान?