BJP Attacks on AAP for Political Advertisements: दिल्ली (Delhi) के सरकारी खजाने से खर्च किए गए 163 करोड़ रुपये की वसूली के लिए सूचना और प्रचार निदेशालय (DIP) की तरफ से भेजे गए नोटिस के खिलाफ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने इसे मनमाना बताया है. आप ने डीआईपी सचिव को चिट्ठी लिख कर नोटिस को मनमाना और मौजूदा नीतियों के विरोध का बताते हुए उनसे उन विज्ञापनों की प्रतियों की मांग की है, जिन पर कथित रूप से 163 करोड़ रुपये पार्टी की ओर से खर्च किए गए हैं.

वहीं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सांसद मनोज तिवारी ने गुरुवार को दिल्ली के 14 पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के बीते 8 साल के कार्यकाल पर तंज कसा. साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर सवाल उठाए. यही नहीं उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल की तुलना ईरानी बादशाह नादिर शाह की. मनोज तिवारी ने कहा कि पहले नादिर शाह ने दिल्ली के खजाने को लूटा था और अब केजरीवाल और उनकी पार्टी दिल्ली के लोगों के पैसों को लूटने में लगी है.

विज्ञापन घोटाले से चमकाया नेताओं का चेहरा: मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने कहा कि डीआईपी की ओर से 163 करोड़ रुपये की रिकवरी से आप बौखला गई है और इसी बौखलाहट में वो अराजक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने मनीष सिसोदिया पर निशाना साधते हुए कहा, "सिसोदिया उपमुख्यमंत्री हैं, फिर भी उन्हें नहीं पता है कि आदेश अधिकारी के हस्ताक्षर से आता है." उन्होंने आगे  कहा कि 163 करोड़ रुपये विज्ञापन घोटाले से जुड़े हुए हैं, जिन्हें खर्च कर आप ने अपना और अपने नेताओं का चेहरा चमकाया है, उसका सरकार और सरकारी काम से कोई लेना-देना नहीं है.

मनोज तिवारी ने की सीएम केजरीवाल से ये मांग

बीजेपी सांसद ने कहा कि सरकार के खजाने की लूट कर लोगों के कल्याण में खर्च किए जाने वाले पैसों से इन्होंने पार्टी का कल्याण और सौंदर्यीकरण किया. अब जब सरकार इनसे अपने पैसे वसूल रही है, तो ये बौखलाहट में नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये भी मांग की कि आम आदमी पार्टी के बैंक अकाउंट को तुरंत ही सीज कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि विज्ञापन घोटाले के 163 करोड़ रुपये की रिकवरी इससे और जिन नेताओं के चेहरे चमकाए, उनसे होगी. साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर सीएम अरविंद केजरीवाल से सामने आकर जवाब देने की भी मांग की.

आम आदमी पार्टी ने साधा बीजेपी पर निशाना

वहीं इस मामले पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली के अखबारों में बीजेपी के तमाम राज्यों के सीएम के विज्ञापन छपते हैं. पूरी दिल्ली में इनके सीएम के फोटो वाले सरकारी होर्डिंग लगे हैं. क्या इनका खर्चा बीजेपी शासित राज्यों के सीएम से वसूला जाएगा? क्या ये सब इसलिए किया जा रहा है कि बीजेपी दिल्ली के अधिकारियों पर गैर कानूनी नियंत्रण चाहती है?

ये भी पढ़ें- Delhi Politics: केजरीवाल सरकार और LG में नहीं थम रहा विवाद, अब डिप्टी सीएम ने उपराज्यपाल पर लगाया ये आरोप