Delhi News: दक्षिण दिल्ली (South Delhi) के संगम विहार (Sangam Vihar) इलाके में मंदिर (Shiv Temple) के बाहर लगी एक मूर्ति को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 33 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घटना के दौरान आरोपी शराब के नशे में था. 


दिल्ली पुलिस के मुताबिक संगम विहार निवासी 48 वर्षीय शिरपाल सिंह ने शुक्रवार को एक व्यक्ति द्वारा गुप्ता कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर के बाहर लगी एक मूर्ति को पत्थर से क्षति पहुंचाने की सूचना दी थी. अधिकारी के मुताबिक तकनीकी निगरानी के आधार पर मामले में संगम विहार के ही रहने वाले सर्वेश को गिरफ्तार किया गया. वह घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर नशे की हालत में मिला. अधिकारी के अनुसार घटना के इस संबंध मे मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी सर्वेश के खिलाफ आगे की जांच जारी है.


एक जुलाई वेलकम इलाके में हुई थी ये घटना


बता दें कि एक जुलाई को पूर्वी उत्तर दिल्ली के वेलकम कॉलोनी क्षेत्र में एक मंदिर के बाहर सड़क पर भैंस का कटा हुआ सिर मिला. थाना पुलिस ने इस मामले में दिल्ली के बाबरपुर निवासी अजीम और एक अन्य लड़के को हिरासत में लिया था. डीसीपी नॉर्थ ईस्ट जॉय तिर्की ने इस मसले पर उस समय कहा था कि स्कूटर पर सवार दो लड़कों ने भैंस का कटा हुआ सिर मंदिर के बाहर सड़क पर गिरा दिया था. सूचना मिलने के तत्काल बाद भैंस के कटे हुए सिर को पुलिस ने हटा दिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. दिल्ली पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी है. 


यह भी पढ़ें: NCCSA Meet: 20 सितंबर को होगी एनसीसीएसए की बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा