Delhi: जी-20 सम्मेलन के लिए दिल्ली पुलिस अपग्रेड करने की तैयारी चरम पर, कई बदलावों पर जारी है काम
G-20 conference: जी-20 सम्मेलन के दौरान अतिथियों की सुरक्षा के किसी प्रकार की कमी न रहे, के लिए पुलिसिंग सिस्टम में कई बदलाव किए जा रहे हैं.

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में सितंबर 2023 में पहली बार भारत की अध्यक्षता में जी-20 समिट होने जा रहा है. इस सम्मेलन में दुनिया के अर्थव्यवस्था के मुद्दों पर काम करने वाले 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल होंगे. चूंकि, भारत पहली बार इसकी अध्यक्षता कर रहा है, इसलिए यह सम्मूलन दिल्ली पुलिस के लिए भी काफी चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है. ऐसा इसलिए कि सम्मेलन में शामिल होने वाले दुनिया के टाॅप 20 राष्ट्र प्रमुखों के सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस के कंधों पर ही होगी. यही वजह है कि जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले, दिल्ली पुलिस खुद को अपग्रेड करने में अभी से जुट गई है. ताकि देश की नंबर वन दिल्ली पुलिस की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर पहचान बन सके. दिल्ली पुलिस के अनुसार शिखर सम्मेलन के दौरान अतिथियों की सुरक्षा के किसी प्रकार की चूक.कमी न रहे या उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, के लिए पुलिसिंग सिस्टम में कई बदलाव किए जा रहे हैं.
जी-20 से पहले विदेशी मेहमानों के एयरपोर्ट से उतरने से लेकर आने जाने के रास्ते में तैनात ट्रैफिक एवं पीसीआर कर्मियों को प्रशिक्षण, मेहमानों की सुरक्षा में तैनात रहने रहने के तौर तरीके व अन्य पहलुओं पर के लिहाज से उन्हें तैयार किया जा रहा है. वर्तमान में सिक्योरिटी यूनिट के 2 हजार पुलिसकर्मी दिल्ली पुलिस अकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं. इसके बाद अलग-अलग यूनिट और जिलों के 4,044 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस तरह से कुल 6,044 पुलिसकर्मियों को ये स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसे रिफ्रेशर कोर्स का नाम दिया गया है.
क्या होगा ट्रेनिंग में
दिल्ली पुलिस अकादमी के निदेशक डायरेक्टर विजय सिंह ने बताया कि रिफ्रेशर कोर्स के तहत दिल्ली पुलिस के जवानों को मानवीय व्यवहार की ट्रेनिंग दी जाएगी. सॉफ्ट स्किल्स के तहत बातचीत करने और उसे समझने का सलीका सिखाया जाएगा. अंग्रेजी बोलचाल में परफेक्ट किया जाएगा, जिससे वो विदेशी मेहमानों की बातों को समझ सके और उन्हें जवाब दे सकें. उन्हें स्मार्ट और अट्रैक्टिव दिखने का तरीका बताया जाएगा, जिसमें खुद की पर्सनैलिटी के अलावा बढिया यूनिफॉर्म पहनने पर जोर होगा. इन पुलिसकर्मियों को दिल्ली के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. राजधानी के ऐतिहासिक स्थलों के अलावा भौगोलिक और सांस्कृतिक जानकारियों से भी अवगत कराया जाएगा.
500 नए वाहन खरीदने की तैयारी
जिस तरह से दिल्ली में वर्ष 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान दिल्ली पुलिस ने तैयारियों के मद्देनजर कई उपकरण और अन्य सामानों की खरीदारी की थी, उसकी प्रकार दिल्ली पुलिस जी-20 के लिए भी बड़े पैमाने पर सुरक्षा संबंधी उपकरण और अन्य साजोसामान खरीद रही है. विदेशी अतिथियों की गाड़ियों के काफिले के पायलट और एस्कार्ट के लिए लगाया जाने के लिए दिल्ली पुलिस 500 नए वाहन खरीद रही है. दिल्ली पुलिस जल्द ही 500 नई बोलेरो अर्टिगा और स्कार्पियो गाडियां खरीदने जा रही है. मार्च तक दिल्ली पुलिस के बेड़े में शामिल हो जाएंगी. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बोलेरो और अर्टिगा गाड़ी खरीदने के लिए हरी झंडी मिल गई है. जबकि स्कार्पियों के लिए अभी बात चल रही है.
88 वैन सड़कों पर करेंगी पैट्रोलिंग
जी-20 समिट के दौरान कैमरों और जीपीएस सिस्टम से लैस 88 वैन पूरे इलाके में पर सड़कों पर पेट्रोलिंग करेगी. सभी कैमरे इंटिग्रेटेड कर एक कंट्रोल रूम से जोड़े जाएंगे. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जाएगी. दिल्ली पुलिस के 15 डिस्ट्रिक्ट के 182 पुलिस स्टेशन और 3851 स्थानों पर मल्टी. प्रोटोकॉल लेबल स्विचिंग और इंटरनेट बैंडविथ मिलेगा. इसमें दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर, इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल कम्युनिकेशन सेंटर, जिला ऑफिस डेटा सेंटर, डिजास्टर रिकवर सेंटर और व्यूइंग कंट्रोल सेंटर से कनेक्टिविटी भी दी जाएगी. डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कमांड रूम बनेगा जो सेंट्रल कमांड रूम से कनेक्ट होगा. साथ ही कई अन्य विभागों, जैसे नगर पालिका और प्रशासनिक एजेंसियों के साथ मीटिंग कर उन्हें इस समिट की महत्ता बताकर सीसीटीवी कैमरा परियोजनाओं के साथ जोड़ने की कोशिश की जाएगी. अभी दिल्ली सरकार ने पूरे दिल्ली में पौने तीन लाख से अधिक कैमरे लगा रखे हैं और एक लाख कैमरे और लगाये जाने की योजना है.
34 जांबाज ट्रेंड डॉग्स बेड़े में होंगे शामिल
दिल्ली पुलिस के बेड़े में 34 जांबाज ट्रेंड डाग्स डाग स्क्वायड बेड़े में शामिल होंगे. इसमें जर्मन शेफर्ड, बेल्जियम मेलिनॉइस, लैब्राडोर और गोल्डन रिट्रीवर शामिल है. फिलहाल, इनकी उम्र एक साल की है और इन्हें भारतीय सेना की आरवीसी यूनिट ट्रेंड कर रही है. इसके अलावा, 13 और ट्रेंड डॉग्स को भी शामिल किया जाएगा. दिल्ली पुलिस के अनुसार इससे डॉग स्क्वायड की संख्या 100 हो जाएगी. दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में कहा कि वर्तमान में हमारे पास विभिन्न आयु समूहों के 52 डॉग स्क्वाड में शामिल हैं. जिनमें से 09 ट्रैकर डॉग, 03 नार्कोटिक्स सब्सटेंस का पता वाले डाॅग और 40 एक्सप्लोसिव का पता लगाने वाले डॉग्स शामिल हैं. दिल्ली पुलिस के पास वर्तमान में कई जिलों के पुलिस थानों में 02 से 07 के बैच में डॉग्स को तैनात हैं.
पुलिस बूथों का का भी हो रहा नवीनीकरण
दिल्ली पुलिस की जो भी बिल्डिंगे और पुलिस बूथ जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले वीवीआईपी के आवागमन मार्ग पर स्थित हैंए उन्हें आधुनिक रूप देने के लिए उनका नवीनीकरण किया जाएगा. दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया है कि जिन चौकियों और बूथों को नवीनीकरण की जरूरत है, उनकी पहचान की जाए. नोडल अधिकारी संबंधित स्थानीय पुलिस यातायात पुलिस और अन्य इकाइयों से इस तरह के निर्माण के बुनियादी ढांचे, बुथ चौकियां और प्रतिनिधियों के मार्ग पर पड़ने वाले कियोस्क उनके ठहरने के स्थानों और उनके दौरे के अस्थायी स्थानों की पहचान कर आवश्यकताओं का पता लगाएंगे. वाहनों के अलावा, सुरक्षा संबंधित उपकारों की भी खरीदारी, अधिकारियों ने बताया कि गाड़ियों के अलावा पुलिस लिक्विड एक्सप्लोसिव डिटेक्टर, नाइट विजन चश्मा, नाइट विजन डिवाईस, बुलेटप्रूफ जैकेट आदि भी खरीद रही है.
यह भी पढ़ेंः Ramcharitmanas: अब दिल्ली में रामचरितमानस को लेकर राजनीति चरम पर, राजेंद्र पाल के बयान पर BJP नेता का हमला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















